इस वीडियो में संदीप के हाव-भाव, आई लुक यानी कैमरे में देखने जैसी कई चीजें भी साफ बताती हैं कि कमरे में कैमरा है ये उन्हें पता है। बस अगर कुछ फर्क है तो वो है थोड़ा डीलडौल यानी मोटापे का। सीडी में संदीप का वजन कम है, जबकि इस वक्त उनका वजन बढ़ा हुआ है। यानी सीडी में संदीप थोड़े दुबले नजर आ रहे हैं। अब ऐस क्य़ों? तो जितने लोग उनको जानते हैं वो ये भी जानते हैं कि चार-छह महीने पहले तक उनका वजन इतना नहीं बढ़ा था। ये भी इस सीडी के चार-छह महीने पुराने होने की पुष्टि करता है।