20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य स्तरीय युवा उत्सव में जिले के 287 प्रतिभागी 24 विधाओं में दिखाएंगे प्रतिभा

राज्य स्तरीय युवा उत्सव में बेमेतरा जिले के 287 प्रतिभागी शामिल होंगे। ये प्रतिभागी 24 विधाओं में अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

2 min read
Google source verification
राज्य स्तरीय युवा उत्सव में जिले के 287 प्रतिभागी 24 विधाओं में दिखाएंगे प्रतिभा

राज्य स्तरीय युवा उत्सव में जिले के 287 प्रतिभागी 24 विधाओं में दिखाएंगे प्रतिभा

बेमेतरा. राज्य स्तरीय युवा उत्सव में बेमेतरा जिले के 287 प्रतिभागी शामिल होंगे। ये प्रतिभागी 24 विधाओं में अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। युवा उत्सव 12 से 14 जनवरी तक रायपुर में होगा। जिसमें 15 से 40 वर्ष और इससे ऊपर के आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। जिले के प्रतिभागी 11 जनवरी को रायपुर के लिए रवाना होंगे। बेमेतरा जिला एक मैदानी क्षेत्र होने के बावजूद यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पर्याप्त संभावनाएं छिपी हैं।

कलाकारों के लिए वरदान साबित हुआ युवा महोत्सव
छत्तीसगढ़ शासन के महत्वपूर्ण योजना युवा महोत्सव की ओर से मंच प्रदान किया जाना क्षेत्र के कलाकारों के लिए वरदान साबित हुआ है। बेमेतरा में इस वर्ष युवा महोत्सव में आदिवासियों की अपने परंपरा के अनुरूप कर्मा नृत्य से जिले का प्रतिनिधित्व करते आ रहे। राउत नाचा, सुआ नाच, जो विशेषकर दीपावली के समय गांव-गांव में स्वस्फूर्त आयोजित किए जाते हैं।

राजधानी में 12 से 14 जनवरी तक होगा युवा महोत्सव
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 12 से 14 जनवरी तक रायपुर में होना है, जिसकी तैयारी कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी के निर्देश में की जा रही है। जिले से 158 पुरुष कलाकार एवं 117 महिला कलाकार भाग लेंगे। 14 पुरुष अधिकारी एवं 6 महिला अधिकारी होंगे। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक 11 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे हरी झंडी दिखाकर गाड़ी बेमेतरा कलेक्टोरेट से रवाना करेंगे।

इन कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे प्रतिभागी
जिले के युवा महोत्सव में करमा नृत्य, सुआ नाच, पंथीनृत्य, डंडा नाच, राउत नाच, लोकगीत के अलावा शास्त्रीय वादन में हारमोनियम, तबला, बांसुरी। शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य में मणिपुरी, कथक, ओडिसी, भरतनाट्यम। वहीं चित्रकला, वाद-विवाद, तात्कालिक भाषण, निबंध प्रतियोगिता साथ गेड़ी चाल, फुगड़ी, भौंरा जैसी पारंपरिक प्रतियोगिता के अलावा छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं वेशभूषा में भी बेमेतरा का प्रतिनिधित्व छात्र-छात्राएं करेंगे।

युवा उत्सव के संबंध मे कलेक्टर ने ली बैठक
राज्य स्तरीय युवा उत्सव के संबंध में कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक ली। राजधानी रायपुर में होने वाले इस कार्यक्रम में बेमेतरा जिले के 287 युवा कलाकार शामिल होंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे, एएसपी विमल कुमार बैस, डीईओ सीएस ध्रुव, डॉ. एसके शर्मा आदि उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर ने कहा कि युवा उत्सव में शामिल होने विकासखण्डों से कुछ 6 बस रवाना होंगी। युवाओं को सुरक्षित लाने ले जाने की जवाबदारी संबंधित शिक्षक एवं पीटीआई की होगी। डिप्टी कलेक्टर रैंक के एक अधिकारी को इसका नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।