
राजनांदगांव में आईपीएल जैसा रोमांच.. तैयार हुआ पिच, देशभर की 8 टीमों के बीच होगा मुकाबला
Rajnandgaon News Update : मिली जानकारी अनुसार मैदान में आईपीएल की तर्ज पर अल्ट्रा साउंड सिस्टम लगाया जा रहा है। इसके माध्यम से मैदान के चारों ओर एक साथ आवाज गूंजेगी। इसके अलावा एक बड़ी स्क्रीन भी लगाई जाएगी, (CG Breaking News) जिमसें मैच का आनंद लिया जा सकता है। बता दें कि अखिल भारतीय रानी सूर्यमुखी फ्लड लाइट क्रिकेट स्पर्धा में देशभर की 8 नामी टीमें शामिल हो रही हैं, जिसमें कई राष्ट्रीय स्तर और आईपीएल खेल चुके खिलाड़ी भी शामिल अपने-अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करते दिखाई देंगे।
29 मई से शुरू होने वाली रानी सूर्यमुखी फ्लड लाइट क्रिकेट स्पर्धा के लिए शहर के दिग्विजय स्टेडियम में चार राष्ट्रीय स्तर की पिच तैयार हो गई है। यहां बने दो पिच में हल्की घास है, जिसमें गेंदबाजों को मदद मिलेगी। (CG News Update) दो सपाट पिच तैयार किया गया, इसमें जल्द ही ट्रायल किया जाए। मैदान तैयार करने वाली टीम ने बताया कि एक इनिंग में 160 से 180 रन बनने की उम्मीद है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा।
शिवनाथ नदी के किनारे की मिटटी से बनी है पिच
दिग्विजय स्टेडियम के ग्राउंड इंचार्ज सीएम मौरवी ने बताया कि दिग्विजय स्टेडियम की पिच को शिवनाथ नदी के किनारे से लाई मिट्टी से तैयार किया गया है। (CG News Today) पिच को छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के पिच क्यूरेटर मो. समीम के दिशा-निर्देश पर स्थानीय पिच क्यूरेटर सियाराम सहित अन्य द्वारा तैयार किया जा रहा है।
65 मीटर की बाउंड्री , आउट फील्ड भी सुपर फास्ट
दिग्विजय स्टेडियम में मैदान को तैयार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मापदंडों का पालन किया जा रहा है। पिच को तैयार करने वाली टीम की माने तो आउट फील्ड काफी तेज है। 65 मीटर यानी 71 गज की बाउंड्री होगी। (Chhattisgarh breaking News) इस पूरी स्पर्धा को लेकर प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है। स्टेडियम समिति और जिला प्रशासन की ओर से सभी कार्यों के लिए अलग-अलग समिति बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। ताकि सुव्यवस्थित ढंग से स्पर्धा सम्पन्न हो सके।
Published on:
27 May 2023 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
