
शहर में सब्जी व फल मंगाने ऑनलाइन डिलीवरी शुरू
बिलासपुर . नगर निगम समेत जिले के नगरीय निकायो में सीजी हॉट ऑनलाइन सब्जी,फल डिलीवरी सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए कोई भी उपलभोक्ता इस वेबसाइट पर पंजीयन करा सकते है। पंजीकृत उपभोक्ताओं को घर बैठे यह सुविधा मिल सकेगी।
जिला प्रशासन जिले के नगरीय निकायो में यह सुविधा प्रारंभ की है। सीजी हाट ऑनलाइन डिलीवरी सुविधा के माध्यम से सब्जी एवं फल की ऑनलाइन डिलीवरी शुरू की गई। यह सुविधा नगर निगम क्षेत्र के अलावा रतनपुर व तखतपुर नगर पालिका, नगर पंचायत बिल्हा,बोदरी, कोटा एवं मल्हार में सीजी हाट सिटी एडमिन आईडी बना दी गई है । इन निकायो पर विक्रेताओं एवं ग्राहकों का पंजीयन किया जा रहा है।
फीडबैक बैठक हुई
सीजी हाट ऑनलाइन डिलीवरी सुविधा के फीडबैक एवं सुझाव के लिए डिप्टी कलेक्टर पंकज डाहिरे ने बैठक ली । इस बैठक में नगर निगम के अपर आयुक्त आरबी वर्मा, ई.जिला प्रबंधक आफताब अहमद खांन एवं राजस्व निरीक्षक अनिल सिंह उपस्थित रहे। इसमें शहर के सब्जी एवं फल विक्रेताओ की बैठक नगर निगम में आयोजित की गई। जिसमे विक्रेताओं द्वारा सीजी हाट ऑनलाइन डिलीवरी सुविधा चर्चा की गई। ग्राहकों को घर बैठे सब्जी एवं फल की सुविधा तो मिली ही और इसके साथ ही विक्रेता का मार्केट भी बड़ा हुआ है ।
१ हजार पंजीयन
अभी तक लगभग 1 हजार से अधिक ग्राहक सीजी हाट में अपना पंजीयन कर चुके हैं । नगर निगम बिलासपुर सिटी एडमिन द्वारा 60 से अधिक फल एवं सब्जी विक्रेताओं का ऑनलाइन पंजीयन अनुमोदित किया गया है । शहर के कई हिस्से चाटापारा, कुदुदण्ड, राजकिशोर नगर , व्यापार विहार, तिफरा रायपुर रोड आदि में फल एवं सब्जी की ऑनलाइन डिलीवरी दी ।इस
बेवसाइट पर पंजीयन कराएं
ग्राहक सीजी हाट ऑनलाइन डिलीवरी सुविधा के लिए सीजी हाट डॉट इन साइट पर जाकर पंजीयन करा सकते है।
Published on:
23 Apr 2020 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
