हल्दी में पुलिस चौकी खोलने और गुंडरदेही में एसडीओपी कार्यालय खोलने प्रस्ताव भेजा
Published: Dec 18, 2022 11:48:52 pm
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम हल्दी में पुलिस चौकी खोलने व गुंडरदेही में एसडीओपी कार्यालय खोलने की कार्रवाई तेज हो गई है। पुलिस विभाग ने पुलिस महानिदेश


हल्दी में पुलिस चौकी खोलने की कार्रवाई तेज
बालोद. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम हल्दी में पुलिस चौकी खोलने व गुंडरदेही में एसडीओपी कार्यालय खोलने की कार्रवाई तेज हो गई है। पुलिस विभाग ने पुलिस महानिदेशक को प्रस्ताव बनाकर भेजा है। मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात के तहत ग्राम बेलोदी में आयोजित भेंट मुलाकात में ग्रामीणों ने हल्दी में पुलिस चौकी खोलने और गुंडरदेही में एसडीओपी कार्यालय की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी। पुलिस विभाग ने ग्राम हल्दी में जगह भी देख ली है। प्रस्ताव पुलिस प्रशासन को भेज जा चुका है। स्वीकृति के बाद सेटअप तैयार करने की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन के मुताबिक पुलिस चौकी खुलने से राहत मिलेगी।