2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनातन धर्म की ललक….1 साल के बच्चे ने पूरी की ’12 ज्योतिर्लिंग’ और ‘चारधाम यात्रा’

MP News: 9 अप्रेल को वे अमरीका में जन्मे बेटे अनिर्वेद को लेकर देव दर्शन के लिए भारत आए। 5 मई को बद्रीनाथ धाम में ये यात्रा पूरी हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Chardham Yatra

Chardham Yatra

MP News: आपको सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन ये सच है कि एक साल के एनआरआइ अनिर्वेद ने अपने माता-पिता के साथ चार धाम यात्रा और 13 ज्योतिर्लिंग के दर्शन पूरे कर लिए हैं। इंदौर के मूल निवासी माता-पिता अमरीका में रहकर आइटी कंपनी में जॉब करते हैं जो स्थाई निवासी भी हो गए।

सनातन से प्रेम के चलते ये ललक लगी और भारत आकर यात्रा पुरी की। बताते हैं कि अब तक ये रेकॉर्ड दो वर्ष के बच्चे के नाम पर था।

देव दर्शन के लिए भारत आए

एमपी के इंदौर निवासी सिद्धार्थ सिंह जादौन और प्रतीक्षा पिछले कई सालों से अमरीका में रह रहे हैं। 9 अप्रेल को वे अमरीका में जन्मे बेटे अनिर्वेद को लेकर देव दर्शन के लिए भारत आए। बाबा बैद्यनाथ धाम दर्शन करने से शुरुआत की। बेटे को मंदिर में आनंद आ रहा था। दंपती ने तय किया कि वे बेटे को लेकर चारधाम और 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे। 5 मई को बद्रीनाथ धाम में ये यात्रा पूरी हो गई।

ये भी पढ़ें: आपके शहर की 18 सड़कें होंगी डस्ट फ्री, नगर निगम लगाएगा 1 लाख पौधे

ऐसे शुरू हुई यात्रा

11 अप्रेल को दिल्ली पहुंचने के बाद यात्रा का पहला पड़ाव बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर था। यहां से काशी, श्रीशैलम, रामेश्वरम, नागेश्वर, सोमनाथ, ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, घृष्णेश्वर, भीमाशंकर और र्त्यंबकेश्वर होते हुए वे केदारनाथ और बद्रीनाथ तक पहुंचे।