
Indore News : 100 फीट चौड़ा बनेगा यह रोड, 85 लोगों को थमाए तोड़फोड़ के नोटिस
इंदौर. जूनी इंदौर ब्रिज पास सोनकर धर्मशाला से रावजी बाजार पुलिस थाने तक जबरन कॉलोनी मेन रोड को 100 फीट चौड़ा बनाने का मुहूर्त नगर निगम ने निकाल लिया है। इसके चलते रोड के दोनों तरफ रहने वाले 85 लोगों को नोटिस थमाया गया है। मकान-दुकान और अन्य निर्माण से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने और रोड में बाधक निर्माण हटाने को लेकर यह नोटिस दिया गया है। दस्तावेज की जांच करने के साथ एक-दो दिन में सेंट्रल लाइन डालने काम शुरू होगा और फिर इसके हिसाब से रोड में बाधक निर्माण पर निशान लगेंगे। इसके बाद निगम तोडफ़ोड़ करेगा। शहर के मध्य क्षेत्र में ट्रैफिक सुधारने की कवायद के चलते रोड चौड़ीकरण किया जा रहा है।
मास्टर प्लान 2021 के अनुसार सोनकर धर्मशाला से रावजी बाजार पुलिस थाने तक जबरन कॉलोनी मेन रोड को 100 फीट चौड़ा बनाने की प्लानिंग निगम योजना शाखा ने बनाई। इसके साथ ही लंबे समय से कागजों में बन रही रोड को धरातल पर उतारने के लिए पिछले दिनों टेंडर जारी किए गए। दो से तीन बार टेंडर करने के बाद रोड बनाने के लिए एक ठेकेदार एजेंसी तय हुई, जिसे रोड बनाने का ठेका देने के साथ वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है। साथ ही रोड चौड़ीकरण करने से भूमिपूजन भी हो गया है।
इसके चलते अब निगम के जोन-12 हरसिद्धि पर तैनात बिल्डिंग अफसर अश्विन जनवदे ने रोड का सर्वे कराकर लोगों को नोटिस थमाए हैं। उन्होंने रोड की दोनों साइड मिलाकर 85 लोगों को नोटिस दिए हैं। इसमें तीन दिन के अंदर मकान, दुकान और अन्य निर्माण से संबंधित वैधानिक दस्तावेज और निगम से पास नक्शे की कॉपी मांगी है। इसके चलते कई लोगों ने अपने दस्तावेज और नक्शे की कॉपी बिल्डिंग अफसर जनवदे को सौंप दी है। अभी दस्तावेजों की जांच निगम रिकॉर्ड के अनुसार की जा रही है। इस काम के पूरे होते ही एक-दो दिन में सेंट्रल लाइन डालने का काम शुरू होगा।
इसके बाद सेंट्रल लाइन के हिसाब से रोड की दोनों तरफ बाधक निर्माण पर निशान लगाए जाएंगे और फिर लोगों स्वयं ही अपने बाधक निर्माण तोडऩे का कहा जाएगा। लोग के बाधक निर्माण न हटाने पर निगम तोडफ़ोड़ करेगा। मालूम हो कि जबरन कॉलोनी मेन रोड पर कच्चे-पक्के मकान हैं। इनमें टीनशेड भी शामिल हैं। रोड की अभी चौड़ाई 50 फीट से ज्यादा है। इसके साथ ही कई जगह दोनों साइड 20 से 30 फीट तक कोई निर्माण नहीं है। ऐसे में निगम को बाधक निर्माण हटाने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
यातायात का रहता है दबाव
सोनकर धर्मशाला से रावजी बाजार पुलिस थाने तक जबरन कॉलोनी मेन रोड पर यातायात का अधिक दबाव रहता है। शाम को हालत बहुत ही खराब हो जाती है, क्योंकि रेलवे स्टेशन, सरवटे बस स्टैंड, सियागंज से जूनी इंदौर मुक्तिधाम, हाथीपाला चौराहा, गाड़ी अड्डा, कुमावतपुरा, माली मोहल्ला और लोहा मंडी पुल की तरफ से बड़ी संख्या में लोडिंग रिक्शा सहित अन्य वाहन निकलते हैं। संकरे रास्ते की वजह से बारबार जाम लगता है। रोड चौड़ीकरण होने से ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को काफी राहत मिलेगी।
इन रोड को अटका पड़ा है काम
- जोन-12 हरसिद्धि के वार्ड 62 में गाड़ी अड्डा से कुमावतपुरा और माली मोहल्ला होते हुए हाथीपाला चौराहे तक 60 फीट चौड़ा रोड बनना है।
- हाथीपाला चौराहे से जवाहर मार्ग को जोडऩे वाली मुख्य रोड को 60 फीट चौड़ा बनाया जाना है।
- चंद्रभागा ब्रिज से हरसिद्धि मंदिर पुल तक 80 फीट चौड़ी सडक़ बनाना है।
- सरवटे बस स्टैंड से गंगवाल बस स्टैंड के बीच हाथीपाला चौराहा से रावजी बाजार, शनि मंदिर का बड़ा गेट और महल कचहरी से चंद्रभागा उतार तक के रोड चौड़ीकरण का काम अटका पड़ा है।
- नंदलालपुरा चौराहा से कबूतर खाना होते हुए गौतमपुरा तक 80 फीट चौड़ी रोड बनना है।
- इन रोड के बनने से शहर के मध्य क्षेत्र में ट्रैफिक की हालत काफी हद तक सुधर सकती है।
Published on:
01 May 2023 11:11 am

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
