20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में 1000 करोड़ में बनेंगी 100 km लंबी सड़क, देखें सड़कों की लिस्ट

MP News : पूर्वी और पश्चिमी बायपास को शहर से कनेक्ट करने के लिए शुरुआत में आइडीए, एनएचएआइ और टीएंडसीपी ने 10 सड़कें बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। एक हजार करोड़ में 100 किमी लंबी इन सड़कों का निर्माण होगा।

2 min read
Google source verification
Road will be built in MP

MP News : एनएचएआइ(NHAI) द्वारा इंदौर शहर के यातायात का दबाव कम करने के लिए 160 किमी का नया बायपास बनाया जा रहा है। पूर्वी और पश्चिमी बायपास को शहर से कनेक्ट करने के लिए शुरुआत में आइडीए, एनएचएआइ और टीएंडसीपी ने 10 सड़कें बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। एक हजार करोड़ में 100 किमी लंबी इन सड़कों का निर्माण होगा।

ये भी पढें - इंदौर-मुंबई हाई-वे होगा 6 लेन, चौड़ी होगी सड़क, मिली मंजूरी

मास्टर प्लान की सड़कों का रिव्यू

इंदौर(MP News) विकास प्राधिकरण (आइडीए) कार्यालय में शुक्रवार को हुई बैठक में सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मास्टर प्लान की सड़कों का रिव्यू किया। इसमें नया बायपास बनने पर मौजूदा बायपास के माध्यम से शहर को जोड़ने के लिए नई सड़कें बनाने(Road will be built in MP) को लेकर बात हुई। मास्टर प्लान के तहत बन रही सड़कों को नए बायपास तक विस्तार दिया जाएगा। एमआर-3 से लेकर एमआर-12 और अन्य सड़कों को मास्टर प्लान की सड़कों से जोड़ा जाएगा। नई सड़कों का नाम ए-1 से लेकर ए-10 तक रखा गया है।

इस दौरान आइडीए सीईओ आरपी अहीरवार, एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल, संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश शुभाशीष बैनर्जी मौजूद रहे। पिछले दिनों इंदौर आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सवाल किया था कि नए बायपास की शहर से कनेक्टिविटी का क्या प्लान है? इसके बाद सड़कों का प्रस्ताव तैयार किया। प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा।

ये भी पढें - एमपी में 60 फीट चौड़ी होंगी ये सड़क, 249 करोड़ होंगे खर्च

ये हैं नई सड़कें