24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

liquor shops auction : शराब के 102 समूह 36% अधिक दामों पर नीलाम, जानिये शेष दुकानों की कब होगी नीलामी

पहले दिन इंदौर, जबलपुर, सागर, कटनी, रीवा, बालाघाट, कटनी और सागर जिले की 102 समूहों की नीलामी हुई।    

2 min read
Google source verification
liquor shops auction : शराब के 102 समूह 36% अधिक दामों पर नीलाम, जानिये शेष दुकानों की कब होगी नीलामी

liquor shops auction : शराब के 102 समूह 36% अधिक दामों पर नीलाम, जानिये शेष दुकानों की कब होगी नीलामी

इंदौर. मध्यप्रदेश में शराब दुकानों की नीलामी में शामिल होने के लिए बिहार, दिल्ली व छत्तीसगढ़ सहित प्रदेश के कई बड़े शहरों से ठेकेदार पहुंचे, पहले दिन करीब 102 समूहों की नीलामी हुई है। इस बार समूहों की नीलामी पहले से अधिक दरों पर हुई है।

प्रदेश में शराब दुकान समूहों की मंगलवार से नीलामी शुरू हुई। पहले दिन इंदौर, जबलपुर, सागर, कटनी, रीवा, बालाघाट, कटनी और सागर जिले की 102 समूहों की नीलामी हुई। पहली और शुरूआती नीलामी में पिछले वर्ष की तुलना में ये दुकान समूह 36 प्रतिशत ज्यादा दरों पर गए हैं। हालांकि अभी भी इन जिलों में करीब 50 समूह से अधिक नीलाम नहीं हो पाए हैं, जिसके लिए दोबारा नीलामी 15 फरवरी को की जाएगी।

प्रदेश में करीब 1000 हजार शराब दुकान समूह हैं, एक समूह में औसत शराब की तीन दुकानें होती हैं। इनके नीलाम की शुरूआत मंगलवार से की गई। जिसमें 102 समूह नीलाम हुए हैं। नीलामी की प्रक्रिया इस माह तक पूरी कर ली जाएगी। सरकार ने नई शराब नीति में शराब की दुकानों पर दस प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया था, पहली नीलामी में 36 फीसदी ज्यादा में नीलामी हुई है। आबकारी विभाग का अनुमान हैं कि आधिकांश दुकाने इन्हीं दरों पर जानी की उम्मीद है। इस माह तक सभी दुकाने समूहों की नीलामी शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही दुकानें भी आवंटित कर दी जाएगी। बताया जाता है कि भोपाल सहित अन्य एक दर्जन जिलों में शराब दुकान समूहों की नीलामी 11 फरवरी को रखी गई है।

आबकारी से आय —
2015-16 ————— 7926.29 करोड रुपए
2016-17 ————— 7519.42 करोड रुपए
2017-18 ————— 8223.38 करोड रुपए
2018-19 ————— 9506.98 करोड रुपए
2019-20 ————— 10773.29 करोड रुपए
2020-21 ————— 9520.96 करोड रुपए

यह भी पढ़ें : केवायसी अपडेट कराएं नहीं तो आपका बैंक खाता हो जाएगा बंद

शराब की नीलामी शुरू कर दी गई है। मंगलवार को 6 जिलों की शराब दुकान समूहों की ज्यादातर दुकानों की नीलामी हुई हैं। पिछले वर्ष की तुलना में 35 फीसदी से अधिक दरों पर दुकानें नीलाम हुई हैं। इन जिलों की अभी कुछ दुकाने नहीं नीलाम हो पाई है, इनके लिए दोबारा निविदा जारी की जाएगी।
-राजीव दुबे, आयुक्त, आबकारी विभाग