
10वीं की परीक्षा 3 और 12वीं की 2 मार्च से होगी
इंदौर. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मुख्य परीक्षाओं के टाइम टेबल घोषित कर दिए हैं। दसवीं की नियमित परीक्षा ३ मार्च से 27 मार्च तक सुबह 9 से 12 बजे तक होगी। वहीं विकलांग विद्यार्थियों की परीक्षा 3 से 30 मार्च तक दोपहर 1 से 4 बजे तक होगी। नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा 12 से 25 फरवरी तक होगी। वहीं स्वाध्यायी विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 7 से 31 मार्च तक चलेगी। 12वीं की परीक्षा नियमिति छात्रों के लिए 2 मार्च से 31 मार्च तक सुबह 9 से 12 बजे तक होगी। वहीं विकलांग विद्यार्थियों की परीक्षा 2 मार्च से 11 अप्रैल तक दोपहर 1 से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।
सीबीएसई परीक्षाएं 15 फरवरी से प्रस्तावित, शीघ्र आएगा कार्यक्रम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की मुख्य परीक्षाएं फरवरी में प्रारंभ होगी। परीक्षाएं 15 फरवरी से प्रस्तावित हैं। परीक्षा कार्यक्रम शीघ्र जारी किया जाएगा। सीबीएसई ने परीक्षा केन्द्र बनाने की कवायद शुरू कर दी है। सीबीएसई के अजमेर क्षेत्र के तहत राजस्थान व गुजरात प्रदेशों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। दोनों प्रदेशों में लगभग 1700 स्कूल पंजीकृत हैं। इनमें अध्ययन करने वाले लगभग 3 लाख विद्यार्थी सीनियर सैकंडरी और सैकंडरी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
Published on:
13 Dec 2019 02:22 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
