22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1100 फीट की लंबी चुनरी लेकर मातृशक्ति ओंकारेश्वर रवाना, मां नर्मदा को चढ़ेगी चुनर

भागीरथपुरा से निकली चुनरी यात्रा, सैकड़ों महिलाएं हुई शामिल

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Aug 02, 2018

chunari yaatra

1100 फीट की लंबी चुनरी लेकर मातृशक्ति ओंकारेश्वर रवाना, मां नर्मदा को चढ़ेगी चुनर

इंदौर. सावन में सार शहर शिवमय हो गया है। जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे है। शिवभक्त भोले भंडारी को प्रसन्न करने में लगे हुए हैं। महांकाल की भक्ति में लीन होकर शहर की सैकड़ों महिलाएं चुनरी लेकर ओंकारेश्वर के लिए रवाना हुई। जहां वे आज मां नर्मदा माता को चुनरी चढ़ाएगी। भागीरथपुरा से मां नर्मदा को अर्पित करने के लिए 2200 मातृशक्ति द्वारा भागीरथपुरा में चुनरी यात्रा निकाली गई। संस्था सृजन अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल, सयोजक गोविन्द गोयल ने बताया, बुधवार को तीसरे चरण में इस अवसर पर मदन यादव, दयाल भत्कारे, रमेश बिंजवे, शांतनु लाहिया, मोहनलाल अग्रवाल सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।

43 लाख मंत्रों का हो चुका हैं जाप
मां नर्मदा को चढ़ाने के लिए 1100 फीट की चुनरी यात्रा में बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासी शामिल हुए। संस्था सृजन द्वारा आयोजित सावन मास में 12 चरणों में 45000 मातृशक्तियों की ओंकारेश्वर ममलेश्वर यात्रा तीसरे चरण में भागीरथपुरा से यात्रा निकली। 32 बसों से 2200 मातृशक्तियां ओंकारेश्वर के लिए रवाना हुई। मातृशक्तियों ने 11 लाख ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करने के साथ ही 21 हजार पार्थिव शिवलिंग बनाए। अभी तक 43 लाख मंत्रों का जाप किया जा चुका है। 3 अगस्त को यात्रा वृन्दावन कॉलोनी चौराहे से रवाना होगी।

अच्छी बारिश की कामना
संजय शुक्ला मित्र मंडल द्वारा सावन माह में आयोजित महारुद्राभिषेक में मंगलवार वार्ड 4 के 1200 जोड़ों ने सामूहिक रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। अच्छी बारिश की कामना को लेकर भक्तों ने महारुद्राभिषेक कर भोले को मनाने का प्रयास किया। पलहर नगर गुरुकृपा वाटिका में सावन माह में कराए जा रहे महारुद्राभिषेक में वैदिक मंत्रोच्चार और दूध-दही से भगवान शिव का अभिषेक कर श्रद्धालुओं ने अच्छी बारिश की कामना की। शुक्ला ने बताया, 5 अगस्त तक 60 फीट रोड पर होने वाले इस महारुद्राभिषेक में अभी तक 12 हजार श्रद्धालु पंजीयन करवा चुके हैं। प्रतिदिन नर्मदेश्वर महादेव का अभिषेक किया जा रहा है एवं भोजन प्रसादी का भी महाआयोजन किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल शुक्ला, प्रेम खडायता, मंजीत टूटेजा, सुनील परिहार, प्रमोद द्विवेदी आदि शामिल थे।