23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम शिवराज की घोषणा- मृतकों को 5-5 लाख, घायलों को 50 हजार और इलाज फ्री

इंदौर में हुए भीषण हादसे पर दु:ख व्यक्त करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुआवजे की घोषणा की है.

2 min read
Google source verification
muavja.jpg

इंदौर. रामनवमी पर इंदौर में हुए भीषण हादसे पर दु:ख व्यक्त करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुआवजे की घोषणा की है, उन्होंने मृतकों को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है, वहीं सभी घायलों का इलाज फ्री कराने की घोषणा की है।

आपको बतादें कि रामनवमी पर मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में स्थित स्नेहनगर में एक मंदिर में बड़ा हादसा हो गया है, करीब 30 से अधिक लोग हवन करते समय बावड़ी के अंदर जा गिरे, जिससे एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे की खबर से पूरे प्रदेश में शोक की लहर छा गई है। इस दु:खद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को राहत राशि के रुप में 5-5 लाख रुपए का मुआवजा और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता व इलाज फ्री में कराने की घोषणा की है, वहीं इस घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।

रामनवमी पर इंदौर में एक बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है, करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है, इस हादसे से जहां एक तरफ अफरा तफरी मच गई, वहीं दूसरी तरफ जिन महिलाओं और पुरुष की मौत हुई है, उनके घर में मातम छा गया है, इस घटना से सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित पूरे प्रदेशवासी दु:खी हैं। क्योंकि रामनवमी के उत्साह और आनंद के बीच अचानक इस प्रकार की घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में स्थित स्नेहनगर में रामनवमी पर एक बड़ा हादसा हो गया है, यहां स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा था, मंदिर के अंदर एक प्राचीन बावड़ी थी, जिसके ऊपर ही सीमेंट कांक्रीट से छत डाल रखी थी, उस छत पर कई श्रद्धालु बैठे हुए थे, अधिक लोग बैठे होने के कारण छत पर वजन पडऩे लगा, चूंकि वह छत प्राचीन बावड़ी पर डाल रखी थी, इस कारण नीचे से बावड़ी कमजोर होने के कारण छत अचानक धसक गई और बावड़ी की छत पर बैठे सभी श्रद्धालु बावड़ी के अंदर जा गिरे, हादसे होते ही अफरा तफरी मच गई, लोगों को तुरंत बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया, जिसमें करीब डेढ़ दर्जन से अधिक यानी करीब 19 लोग जिंदा बाहर निकाल लिए गए, जिनमें से कुछ को चोटें आने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, वहीं कुछ महिलाएं और पुरुष बावड़ी में गिरने के दौरान नीचे दब गई थी, उनकी मौत हो गई है, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, संभावना है कि बावड़ी से और लोगों के शव बाहर निकल सकते हैं। रामनवमी पर हुए इस हादसे से पूरा प्रदेश दु:खी है, प्रदेशवासियों को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, हर कोई ये प्रार्थना करने लगा कि सभी सुरक्षित बाहर निकल आएं, लेकिन कुछ लोगों की मौत हो गई है।