जनवरी में निर्माण शुरू होगा। सामान्य वार्ड के अलावा यहां प्राइवेट और सेमी प्राइवेट वार्ड भी होंगे। हर मंजिल पर ड्यूटी डॉक्टर व नर्सों के लिए कमरे बनाए जाएंगे। अस्पताल का ग्राउंड फ्लोर बीआरटीएस से चार फीट ऊपर होगा। इसका मुख्य दरवाजा बीआरटीएस की ओर से नहीं होगा। ओपीडी में सर्जरी, ईएनटी, गायनिक, ऑर्थोपेडिक सहित विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञ सेवाएं देंगे। अस्पताल में जिला अस्पताल की तरह ही 24 घंटे चलने वाली कैजुअल्टी भी होगी। मामले में रोगी कल्याण समिति प्रभारी डॉ. माधव हसानी ने बताया, टेंडर हो चुके हैं। निर्माण जल्द शुरू होगा।