
हाथों में ग्लब्स पहनकर आए नकाबपोश बदमाश ने कारोबारी के घर से उड़ाए 13 लाख
INDORE, कनाडिय़ा थाना क्षेत्र में ऑटो मोबाइल शोरूम कारोबारी के घर लाखों की चोरी सामने आई है। शातिर बदमाश हाथों में ग्लब्स पहन चोरी करने पहुंचा था। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद से पुलिस जांच में जुटी है।
टीआइ जगदीशप्रसाद जमरे के मुताबिक फरियादी शेलेंद्र जोशी निवासी मानवता नगर की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है। जांच में पता चला है कि कारोबारी का एक घर काउंट्री पार्क कॉलोनी में है। वे पंद्रह दिन से परिवार के साथ वहां थे। शनिवार देररात नकाबपोश बदमाश उनेक घर पहुंचा। दरवाजा मजबूत था लेकिन बदमाश ने उसके आसपास बनी फुल की डिजाइन से तोड़ा है। रविवार को परिवार घर आया तब घटना का पता चला। सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। अलमारी से 15 चांदी के सिक्के, पायजब, सोने के तीन टुकड़े, नकदी करीब 13 लाख नहीं मिले। करीब 14 लाख की चोरी हो गई और किसी को भनक तक नहीं लगी।
बच्चें के जन्मदिन में मिले थे पैसे
फरियादी ने बताया की उनका ऑटो मोबाइल शोरूम है। कुछ समय पूर्व उनके घर में बच्चें का जन्मदिन था। उपहार में मिले पैसे व अन्य सामान बदमाश उड़ा ले गए। घर में लगे कैमरे में 1 बदमाश कैद हुआ है। वह हाथों में ग्लब्स और मुंह पर कपड़ा बांधकर वारदात करने आया था। यह भी पता चला है कि कुछ दिन पूर्व कारोबारी के घर फर्नीचर का काम हुआ था। संदेह के चलते कारीगर से पूछताछ कर रहे है।
Published on:
08 May 2023 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
