12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथों में ग्लब्स पहनकर आए नकाबपोश बदमाश ने कारोबारी के घर से उड़ाए 13 लाख

घर में लगे कैमरे में 1 बदमाश कैद हुआ

less than 1 minute read
Google source verification
हाथों में ग्लब्स पहनकर आए नकाबपोश बदमाश ने कारोबारी के घर से उड़ाए 13 लाख

हाथों में ग्लब्स पहनकर आए नकाबपोश बदमाश ने कारोबारी के घर से उड़ाए 13 लाख

INDORE, कनाडिय़ा थाना क्षेत्र में ऑटो मोबाइल शोरूम कारोबारी के घर लाखों की चोरी सामने आई है। शातिर बदमाश हाथों में ग्लब्स पहन चोरी करने पहुंचा था। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद से पुलिस जांच में जुटी है।

टीआइ जगदीशप्रसाद जमरे के मुताबिक फरियादी शेलेंद्र जोशी निवासी मानवता नगर की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है। जांच में पता चला है कि कारोबारी का एक घर काउंट्री पार्क कॉलोनी में है। वे पंद्रह दिन से परिवार के साथ वहां थे। शनिवार देररात नकाबपोश बदमाश उनेक घर पहुंचा। दरवाजा मजबूत था लेकिन बदमाश ने उसके आसपास बनी फुल की डिजाइन से तोड़ा है। रविवार को परिवार घर आया तब घटना का पता चला। सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। अलमारी से 15 चांदी के सिक्के, पायजब, सोने के तीन टुकड़े, नकदी करीब 13 लाख नहीं मिले। करीब 14 लाख की चोरी हो गई और किसी को भनक तक नहीं लगी।

बच्चें के जन्मदिन में मिले थे पैसे

फरियादी ने बताया की उनका ऑटो मोबाइल शोरूम है। कुछ समय पूर्व उनके घर में बच्चें का जन्मदिन था। उपहार में मिले पैसे व अन्य सामान बदमाश उड़ा ले गए। घर में लगे कैमरे में 1 बदमाश कैद हुआ है। वह हाथों में ग्लब्स और मुंह पर कपड़ा बांधकर वारदात करने आया था। यह भी पता चला है कि कुछ दिन पूर्व कारोबारी के घर फर्नीचर का काम हुआ था। संदेह के चलते कारीगर से पूछताछ कर रहे है।