30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब घर बैठे अपनी गाड़ी कर सकते हैं ट्रांसफर, ये 14 सेवाएं भी होंगी ऑनलाइन

-वाहन पोर्टल से सभी प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में परिवहन विभाग-घर बैठे वाहन ट्रांसफर समेत 14 सेवाएं होंगी ऑनलाइन

2 min read
Google source verification
transferring-car-ownership.jpg

vehicle transfer

इंदौर। परिवहन विभाग द्वारा वाहन पोर्टल शुरू करने के बाद अब अन्य सुविधाएं बढ़ाने पर काम चल रहा है। केंद्र सरकार की मंशा के अनुसार जल्द ही पुराने वाहन के मालिकाना ट्रांसफर का काम भी ऑनलाइन किया जाएगा। वाहन पोर्टल पर 14 सुविधाएं ऑनलाइन करने की तैयारी है। इससे आरटीओ में अधिकारियों का काम कम होगा और आवेदक सीधे अपने काम करवा सकेंगे।

लर्निंग लाइसेंस, लाइसेंस रिन्यूअल, डुप्लीकेट, संशोधन और वाहन रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन सुविधा शुरू करने के बाद अब परिवहन विभाग 14 ऐसी सेवाएं ऑनलाइन करने जा रहा है, जिसके लिए आवेदकों को नायता मुंडला आरटीओ आना पड़ता है। केंद्र सरकार द्वारा वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से देशभर के वाहनों की जानकारी और आवेदन की प्रक्रिया एकीकृत करने की शुरुआत कर दी गई है। इसका उद्देश्य आरटीओ में दलालों-एवजी के माध्यम से होने वाला भ्रष्टाचार रोकने के साथ जनता की घर बैठे सुविधा देना है।

ये सेवाएं होंगी ऑनलाइन

-पंजीकरण का डुप्लीकेट प्रमाण-पत्र

-पंजीकरण प्रमाण-पत्र के लिए एनओसी

-मोटर वाहन के स्वामित्व हस्तांतरण की सूचना

-मोटर वाहन के स्वामित्व हस्तांतरण का आवेदन

-इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट

-लाइसेंस से वाहन की श्रेणी को छोड़ना

-मोटर वाहन के अस्थायी पंजीकरण का आवेदन

-पूरी तरह से निर्मित बॉडी के साथ मोटर वाहन के पंजीकरण का आवेदन

-पंजीकरण प्रमाण पत्र में पता परिवर्तन

मान्यता प्राप्त चालक प्रशिक्षण केंद्र से पंजीकरण हेतु आवेदन

-राजनयिक अधिकारी के मोटर वाहन पंजीकरण के लिए आवेदन

-राजनयिक अधिकारी के मोटर वाहन को नया पंजीकरण चिन्ह सौंपने के लिए आवेदन

-किराया खरीद करार अनुशंसा

-किराया खरीद करार की समाप्ति

लोगों को मिलेगा लाभ

फेसलेस लर्निंग लाइसेंस के साथ ही लाइसेंस से जुड़ी अन्य सेवाएं पहले ही ऑनलाइन कर दी गई हैं। वाहन पोर्टल शुरू होने के बाद रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन हो रहे हैं। 14 सेवाओं को ऑनलाइन करने की तैयारी की जा रही है। सेवा शुरू होने के बाद 18 सुविधाओं का लाभ लोग घर बैठे लेना शुरू कर देंगे। - सपना जैन, डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर

आवेदन से लेकर सभी प्रक्रिया घर बैठे होगी

सारथी पोर्टल लाइसेंस और वाहन पोर्टल वाहनों से संबंधित है। दोनों पोर्टल पर एक-एक कर सुविधाएं शुरू होंगी। इसमें सबसे खास वाहन ट्रांसफर है। वर्तमान में इसके लिए क्रेता-विक्रेता दोनों को कार्यालय में उपस्थित होना पड़ता है। इसका ऑनलाइन विकल्प तलाशा जा रहा है। बैंक की तर्ज पर पुरानी फाइल से हस्ताक्षर का मिलान और बायोमैट्रिक के जरिए घर बैठे प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।