फाइनेंस लीडिंग सेक्टर के रूप में उभरा है। इसमें अमेरिकन एक्सप्रेस, कोट महिंद्रा, एसबीआई, यूएई एक्सचेंज, आईसीआईसीआई आदि शामिल है। कंसल्टिंग सेक्टर में डिलॉयट, केपीएमजी और जेडएस ने मिलकर 150 से अधिक प्लेसमेंट दिए हैं। सेल्स और मार्केटिंग में भी 150 ऑफर्स मिले। टेक्नोलॉजी सेक्टर में एसेंचर, कॉग्नीजेंट, डेल, गूगल, एचसीएल, इंफोसिस, माइंडट्री और विप्रो जैसी कंपनियों ने हिस्सा लिया। फ्लिपकार्ट, इंडियामार्ट, पेटीएम ने भी भागीदारी की।