7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईआईएम की बैच को 15.67 लाख का एवरेज पैकेज

आईपीएम और पीजीपी बैच के 617 स्टूडेंट्स का हुआ प्लेसमेंट

less than 1 minute read
Google source verification

image

dheeraj sharma

Mar 03, 2016

इंदौर.
आईआईएम इंदौर की 2016 बैच प्लेसमेंट रिपोर्ट बुधवार को रिलीज हुई। प्लेसमेंट ड्राइव में 162 रिक्रूटर्स ने पार्टिसिपेट किया। इसमें 53 रिक्रूटर्स पहली बार में शामिल हुए। 617 स्टूडेंट्स के बैच का एवरेज पैकेज 15.67 लाख रहा है, जो पिछले साल की तुलना में 10 परसेंट अधिक है। हाइएस्ट पैकेज डोमेस्टिक में 32 लाख और इंटरनेशनल में 30 लाख का है।


फाइनेंस का बोलबाला

फाइनेंस लीडिंग सेक्टर के रूप में उभरा है। इसमें अमेरिकन एक्सप्रेस, कोट महिंद्रा, एसबीआई, यूएई एक्सचेंज, आईसीआईसीआई आदि शामिल है। कंसल्टिंग सेक्टर में डिलॉयट, केपीएमजी और जेडएस ने मिलकर 150 से अधिक प्लेसमेंट दिए हैं। सेल्स और मार्केटिंग में भी 150 ऑफर्स मिले। टेक्नोलॉजी सेक्टर में एसेंचर, कॉग्नीजेंट, डेल, गूगल, एचसीएल, इंफोसिस, माइंडट्री और विप्रो जैसी कंपनियों ने हिस्सा लिया। फ्लिपकार्ट, इंडियामार्ट, पेटीएम ने भी भागीदारी की।