31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के इस शहर में बनेंगे ‘ताज’ जैसे 16 नए होटल, 2500 करोड़ का होगा निवेश

MP News: एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी ने बताया कि इंदौर में कई नामी होटलें आ रही हैं, जिनका काम शुरू हो गया है या होने जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

MP News: मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव में इंदौर होटल इंडस्ट्री एसोसिएशन भी प्रेजेंटेशन देने जा रही है। इंदौर व आसपास चार से पांच सितारा 16 होटल आ रही हैं, जिसमें 2500 करोड़ से अधिक निवेश हो रहा है। कुल 2770 कमरे के साथ कई अन्य सुविधाएं रहेंगी। बड़ी बात ये है कि सभी सिंहस्थ 2028 के पहले बनकर तैयार हो जाएंगी।

एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी ने बताया कि इंदौर में कई नामी होटलें आ रही हैं, जिनका काम शुरू हो गया है या होने जा रहा है। इनमें ताज और हयात जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। सिंहस्थ से पहले अधिकांश होटलों के निर्माण पूरे हो जाएंगे। इंदौर बड़ा सेंटर होगा, जिसमें आने वालों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। 2500 करोड़ से अधिक का निवेश हो रहा है तो प्रत्येक होटल में 200 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

तैयार हो रहे हैं ये होटल

  1. सयाजी अंबर- 245 रूम
  2. विवांता सुपर कॉरिडोर- 170 रूम
  3. ओमनी रेजीडेंसी रिंग रोड- 140 रूम
  4. आइटीसी वेलकम रिज़ॉर्ट कालाकुंड महू- 65 रूम
  5. विवांता एयरपोर्ट पीथमपुर रोड- 150 रूम
  6. ओमनी कालाकुंड- 100 रूम
  7. ज़ोन बाय द पार्क एयरपोर्ट- 150 रूम
  8. ओमनी ओएसिस बायपास इंदौर- 35 रूम
  9. आइटीसी फॉर्च्यून बायपास- 60 रूम
  10. ताज एयरपोर्ट- 350 रूम
  11. नोवोटेल बायपास- 150 रूम
  12. नोवोटेल-आइबिस सुपर कॉरिडोर- 400 रूम
  13. हॉलिडे इन- 105 रूम
  14. ग्रैंड हयात- 400 रूम
  15. हयात प्लेस हयात वेबसाइट- 150 रूम
  16. ग्रैंड शेरेटन (कमरे बढ़ाए)- 100 रूम

350 बिस्तर का स्पेशियलिटी हॉस्पिटल

सुपर कॉरिडोर पर शकुंतला देवी चेरिटेबल ट्रस्ट 350 बिस्तर का अस्पताल लेकर आ रहा है। हाल ही में 90 करोड़ का आइडीए से प्लॉट खरीदा है जिसमें ट्रस्ट 500 करोड़ का निवेश करने जा रहा है। अस्पताल में सभी प्रकार का इलाज आधुनिक तरीके से होगा। एयरपोर्ट के पास होने की वजह से मेडिकल टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।