
Indore-Dahod Rail Line Project
Indore-Dahod Rail Line Project: मध्यप्रदेश के इंदौर-दाहोद रेल लाइन का काम तेजी से चल रहा है। रेल प्रोजेक्ट आ रहे टिही टनल का 85 फीसदी काम पूरा कर लिया है। फिनिशिंग और ट्रैक बिछाने काम अगले तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा। यानी माना जा सकता है, जून तक टनल पूरी बनकर तैयार हो जाएगी। इस टनल की खास बात यह है कि टनल के तीन किलोमीटर अंदर लिस्टलैस ट्रैक बिछा रहा है।
इंदौर-दाहोद रेल लाइन में टिही टनल का काम ही सबसे अहम था। 6 साल से तीन किलोमीटर लंबी टनल बनाने का काम चल रहा था। रेलवे के द्वारा पिछले साल ही इसका सिविल वर्क पूरा कर लिया गया था। टनल के आगे के हिस्से की बात करें तो फिनिशिंग से पीथमपुर, पीथमपुर से गुनावद के बीच रेलवे ने ट्रैक बिछा दिया है।
जल्द ही इंदौर से धार कनेक्ट हो जाएगा। यह प्रोजेक्ट साल 2008 में स्वीकृत हुआ था। जिसमें पहले टनल का प्रस्ताव नहीं था। बाद से प्रोजेक्ट में आधिकारियों द्वारा टनल को जोड़ा गया। साल 2017-18 में टेंडर जारी किए गए थे। इसके बाद काम शुरु हुआ, लेकिन कोरोना शुरु किया गया था। 2017-18 में टेंडर जारी हुए थे। इसके बाद काम शुरू हुआ। हालांकि, कोविड के बाद रेलवे ने इस प्रोजेक्ट को फ्रीज कर टेंडर शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया।
बता दें कि, टिही – पीथमपुर टनल के बनने से अब इंदौर से दाहोद के लिए सीधी रेलवे लाइन उपलब्ध होगी। जिससे इंदौर से दाहोद, गुजरात और महाराष्ट्र का सफर आसानी से किया जा सकेगा।
Published on:
05 Mar 2025 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
