17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में बनने वाली है 204 किलोमीटर लंबी नई रेललाइन, इन जिलों से गुजरेगी

Indore-Dahod Rail Line Project: Indore-Dahod Rail Line Project: इंदौर-दाहोद रेल लाइन प्रोजेक्ट का अंतिम चरणों में है। 85 फीसदी काम पूरा हो चुका है।

less than 1 minute read
Google source verification
Indore-Dahod Rail Line Project

Indore-Dahod Rail Line Project

Indore-Dahod Rail Line Project: मध्यप्रदेश के इंदौर-दाहोद रेल लाइन का काम तेजी से चल रहा है। रेल प्रोजेक्ट आ रहे टिही टनल का 85 फीसदी काम पूरा कर लिया है। फिनिशिंग और ट्रैक बिछाने काम अगले तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा। यानी माना जा सकता है, जून तक टनल पूरी बनकर तैयार हो जाएगी। इस टनल की खास बात यह है कि टनल के तीन किलोमीटर अंदर लिस्टलैस ट्रैक बिछा रहा है।

6 साल से चल रहा टनल का काम


इंदौर-दाहोद रेल लाइन में टिही टनल का काम ही सबसे अहम था। 6 साल से तीन किलोमीटर लंबी टनल बनाने का काम चल रहा था। रेलवे के द्वारा पिछले साल ही इसका सिविल वर्क पूरा कर लिया गया था। टनल के आगे के हिस्से की बात करें तो फिनिशिंग से पीथमपुर, पीथमपुर से गुनावद के बीच रेलवे ने ट्रैक बिछा दिया है।

इंदौर से सीधा कनेक्ट होगा धार


जल्द ही इंदौर से धार कनेक्ट हो जाएगा। यह प्रोजेक्ट साल 2008 में स्वीकृत हुआ था। जिसमें पहले टनल का प्रस्ताव नहीं था। बाद से प्रोजेक्ट में आधिकारियों द्वारा टनल को जोड़ा गया। साल 2017-18 में टेंडर जारी किए गए थे। इसके बाद काम शुरु हुआ, लेकिन कोरोना शुरु किया गया था। 2017-18 में टेंडर जारी हुए थे। इसके बाद काम शुरू हुआ। हालांकि, कोविड के बाद रेलवे ने इस प्रोजेक्ट को फ्रीज कर टेंडर शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया।

बता दें कि, टिही – पीथमपुर टनल के बनने से अब इंदौर से दाहोद के लिए सीधी रेलवे लाइन उपलब्ध होगी। जिससे इंदौर से दाहोद, गुजरात और महाराष्ट्र का सफर आसानी से किया जा सकेगा।