Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्रेंडली माहौल व बेहतर सुविधा के लिए धार के 21 थानों ने बढ़ाया मान

प्रदेश में लॉ एंड ऑडर के लिए पुलिस की 26 इकाई ने लहराया परचम, अब इससे कायम रखने की चुनौती

2 min read
Google source verification
फ्रेंडली माहौल व बेहतर सुविधा के लिए धार के 21 थानों ने बढ़ाया मान

फ्रेंडली माहौल व बेहतर सुविधा के लिए धार के 21 थानों ने बढ़ाया मान

ऋषि कुमार जायसवाल
इंदौर. लॉ एंड आर्डर की चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी निभाने वाले पुलिसकर्मियों को बेहतर थाने और खुशनुमा माहौल देने के लिए शुरू हुई मुहिम ने प्रदेश में धार जिले कां डंका बजवा दिया है। जिले के 21 थाने, 2 एसडीओपी, 1 सीएसपी सहित डीआरपी लाइन व एसपी ऑफिस सहित कुल 26 पुलिस इकाई ने यह उपलब्धि हासिल की है। वही अब राजगढ़, मांडू, सेक्टर-1 पीथमपुर व महिला थाना को सर्टिफाइड करने के लिए प्रयास किए जा रहे हंै, लेकिन इस उपलब्धि को बरकरार रखने की चुनौती अब धार पुलिस के सामने हैं।

क्या है आइएसओ सर्टिफिकेट
आइएसओ कंसेल्टेंट जितेंद्र खंडेलवाल ने बताया 9001आइएसओ सर्टिफिकेट किसी इकाई में गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली को अंतरराष्ट्रीय स्तर की तर्ज पर विकसित करने के लिए दिया जाता है। सर्टिफाइड होने के बाद तीन साल इसे बरकरार रखना जरूरी है वरना सर्टिफिकेट कैंसल हो जाता है। कानवन थाना डेढ़ वर्ष पूरे कर चुके है। एक निरीक्षण भी हुआ इसमें व्यवस्था और बेहतर मिली।

आइएसओ सर्टिफिकेट के मानक
-रेकॉर्ड कीपिंग: सरकारी रेकॉर्ड को व्यवस्थित करना जरूरी है।
-मालखाना: हथियार को रखने के रूम बेहतर होना जरूरी।
-बैठक व्यवस्था: थाने में फरियाद से लेकर आने वालों के लिए बैठक, पानी सहित अन्य इंतजाम।
-साफ-सफाई: थाना परिसर की साफ-सफाई, कैंपस को साफ-सुथरा रखना जरूरी
प्रदेश के अन्य जिले भी दौड़ में
- धार जिले ने प्रदेश में बड़ी उपलब्धि इसलिए है, क्योंकि थानों की संख्या से लेकर क्षेत्रफल बड़ा होने के बावजूद बेहतर पुलिसिंग की दृष्टि से 26 इकाइयों ने आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त किया।
-वर्ष 2008-09 में इंदौर ने प्रयास। इंदौर में कुल 30 थाने है, इनमें से महज 7-8 थाने ही आईएसओ सर्टिफाइड हो पाए।
-वर्ष 2021-22 में बुरहानपुर भी आइएसओ सर्टिफिकेट की दौड़ में शामिल हो गया। बुरहानपुर जिले में केवल 7 थाने है, इनमें अभी सिर्फ 4 थानों के पास ही आइएसओ सर्टिफिकेट है।

समस्या सुन तुरंत समाधान बताया
मैं अपनी बेटी के साथ पति की शिकायत करने कोतवाली थाने आई थी। यहां पर टीआइ समीर पाटीदार के अपने केबिन मेंं सम्मान के साथ बैठाया और मेरी फरियाद सुनी। सुनने के बाद बोले कि पति और आपकी दोनों की काउंसलिंग करुंगा और उसे समझाइस देंगे। उसके बाद भी अगर पति नहीं मानता है तो कार्रवाई करेंगे।
-पीडि़त रेखाबाई, निवासी कुम्हार गड्डा

तत्काल दर्ज की रिपोर्ट
धरमपुरी से अपने परिचित को देखने मंगलवार दोपहर 11 बजे धार आया था। इस दौरान अस्पताल परिसर से किसी ने मेरी बाइक चोरी कर ली। चोरी की एफआइआर दर्ज कराने कोतवाली पहुंचा। वहां एएसआई नीलेश यादव को घटना बताई। उन्होंने तत्काल एफआइआर दर्ज जल्द तलाशकर सौंपने की बात कही।
-विक्रम कटारे, निवासी धरमपुरी

काम करने की क्षमता बढ़ेगी
आइएसओ का सबसे बड़ा एडवांटेज सुचारु रेकॉर्ड रखना और स्टॉफ को प्रोफेशनल वर्किंग के लिए बेहतर माहौल मिला है। इससे काम करने की क्षमता बढ़ेगी। टीम वर्क का एक सबसे उम्दा उदाहरण इसमें देखने को मिला है। इसलिए यह उपलब्धि धार के हिस्से में आई है।
-आदित्य प्रताप सिंह, एसपी, धार