19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टैबलेट सत्यापन के लिए 22 किलो मीटर की दौड़

नए शिक्षा सत्र से प्राथमिक स्कूल के बच्चे निजी स्कूल की तर्ज पर टैबलेट से पढ़ाई करेंगे। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा सभी प्राथमिक शिक्षकों 10 हजार रुपए कीमत तक के टैबलेट खरीदने के लिए कहा है, जिसकी राशि सरकार वहन करेगी। आदेश जारी होने के बाद प्राथमिक स्तर के शिक्षक टैबलेट लेकर बीआरसी कार्यालय महू पहुंच रहे हैं, लेकिन सत्यापन के ईगवर्नेस मैनेजर की साइन भी होना है, जिसके लिए शिक्षकों को स्कूल छोड़ 22 किमी दूर इंदौर कलेक्टर कार्यालय जाना पड़ रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Sanjay Rajak

Mar 14, 2023

टैबलेट सत्यापन के लिए 22 किलो मीटर की दौड़

टैबलेट सत्यापन के लिए 22 किलो मीटर की दौड़

डॉ. आंबेडकर नगर (महू).

सोमवार को बड़ी संख्या में प्राथमिक स्तर के शिक्षक महू बीआरसी कार्यालय पहुंचे। यहां ऑपरेटर द्वारा दस्तावेज पोर्टल पर अललोड कर सत्यापन फॉर्म दिया गया। इसके बाद शिक्षकों को इस फॉर्म पर बीआरसीए एमआइएस और ईगवर्नेस मैनेजर के साइन कराने थे। बीआरसी और एमआइएस के साइन तो हो गए। लेकिन ईगवर्नेस मैनेजर अंकिता पोरवाल यहां मौजूद नहीं थीं, जिसके बाद सभी शिक्षकों को 22 किमी दूर कलेक्टर कार्यालय जाना पड़ा। जबकि मैनेजर पोरवाल की टैबलेट सत्यापन के लिए महू बीआरसी कार्यालय में ड्यूटी लगाई गई है। लेकिन वे एक बार भी बीआरसी कार्यालय नहीं आई। बीआरसी अनुराग भारद्वाज ने बताया कि ईगवर्नेस मैनेजर के साइन के लिए शिक्षकों को बीआरसी कार्यालय से सीधे कलेक्टर कार्यालय जाना पड़ रहा है क्योंकि इस सत्यापन फॉर्म के अपलोड होने के बाद भी शिक्षकों के खातों में 10 हजार रुपए आएंगे।

704 शिक्षक हैं पात्र

योजना के तहत महू ब्लॉक में प्राथमिक स्तर के 704 शिक्षक हैं। सोमवार को 125 शिक्षक सत्यापन के लिए बीआरसी कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। ं अब तक 325 से अधिक शिक्षक टैबलेट खरीदकर सत्यापन करा चुके हैं।

नया पेंच फंसा

इधर, टैबलेट प्रक्रिया को लेकर नया पेंच फंस गया है। दरअसल, कई प्राथमिक शिक्षक माध्यमिक स्तर के स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। टैबलेट लेने के बाद जब बीआरसी कार्यालय पहुंच रहे हैं, तो सिस्टम में शिक्षक के साथ स्कूल का नाम पर डालने पर अयोग्य बताया जा रहा है। सोमवार को भी बीआरसी कार्यालय में इस तरह के तीन-चार केस सामने आए हैं।