इंदौरPublished: Dec 02, 2022 12:04:48 pm
Subodh Tripathi
हुकमचंद मिल मजदूरों का पैसा देने के साथ ही जमीन का उपयोग नगर निगम द्वारा करने का प्रस्ताव एमआइसी से स्वीकृत हो चुका है।
इंदौर. हुकमचंद मिल पर नगर निगम इंदौर द्वारा सिटी फारेस्ट के साथ ही आइटी पार्क बनाने की तैयारी कर ली है, इसके लिए निगम मिल के मजदूरों को 229 करोड़ रुपया देने के लिए भी तैयार हो गया है, यहां करीब 43 एकड़ जमीन का उपयोग शहर हित में करने की प्लानिंग पर स्वीकृति भी मिल चुकी है।