
water supply
MP News: एमपी में इंदौर नगर निगम ने अमृत-2 प्रोजेक्ट के तहत शहर में 24 घंटे, सातों दिन पानी सप्लाय का सपना पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। नर्मदा के अगले चरण में 400 एमएलडी अतिरिक्त पानी लाने, सप्लाय के लिए 40 नई टंकियां बनाने और नई पाइप लाइन डालने के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं।
प्रोजेक्ट पर करीब 2100 करोड़ का खर्च प्रस्तावित है। दावा है कि इससे लोगों को भरपूर पानी मिलेगा। पानी सप्लाय की मीटर से गणना होगी यानी जितना पानी-उतना शुल्क। कुछ क्षेत्रों में निजी कंपनी मीटर लगा रही है। इस व्यवस्था में ज्यादा शुल्क चुकाना पड़ सकता है।
नगर निगम के नर्मदा परियोजना विभाग ने पानी की टंकियों, नई पाइप लाइन डालने के लिए दो चरण में क्रमश: 387.18 करोड़ और 428.7 करोड़ की लागत से पानी की 40 नई टंकियों के निर्माण, मौजूदा 75 टंकियों में सुधार, नई पाइप लाइन डालने, 24 घंटे पानी वितरण करने व उसकी निगरानी-देखरेख 10 साल तक करने का टेंडर जारी किया है। टेंडर 30 मई को खोला जाना है।
शहर में अभी 435 एमएलडी पानी नर्मदा से लाया जा रहा है। 400 एमएलडी अतिरिक्त पानी लाने का भी टेंडर जारी किया है। अभी एक दिन छोड़कर पानी सप्लाय होता है। कई इलाके में पानी की टंकी नहीं है। ऐसी जगहों पर टंकियां बनाकर नेटवर्क तैयार किया जाएगा।
विद्यापैलेस कॉलोनी, विश्वकर्मा नगर, अनुराधा नगर, पालदा इंडस्ट्रियल एरिया, कावेरी परिसर, साईं गंगौत्री, लवकुश आवास विहार, रेवेन्यू नगर, अरंडिया, मायाखेड़ी, शकरखेड़ी, गांधी नगर, रेवती, मेघदूत नगर, लक्ष्मीबाई मंडी, बुद्ध नगर एक्सटेंशन, अहिरखेड़ी, देवगुराड़िया व रजिस्ट्रार ऑफिस।
छोटा बांगड़दा, कलेक्टोरेट, शिवाजी नगर, एकेवीएन, रिंग रोड हुकमाखेड़ी, आरटीओ पत्थरमुंडला के पास, नमक गोदाम, पीयू 4 विजय नगर बगीचे के पास, निरंजनपुर मंडी, स्कीम नं. 114 खालसा चौक, कंचनबाग, पंचवटी कॉलोनी, कबीटखेड़ी, विजय नगर, हवा बंगला, ओमेक्स हिल्स, मैकेनिक नगर में नई टंकी की जमीन तय हो गई है।
अफसरों के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीब 2100 करोड़ रुपए खर्च अनुमानित है। केंद्र सरकार से अनुदान मिलेगा। करीब 900 करोड़ रुपए राज्य व नगर निगम खर्च करेगा। इसके लिए लोन लिया जाएगा, जिससे पानी का शुल्क बढ़ना तय है।
हालांकि अभी आधिकारिक रूप से यह बात नहीं कही जा रही है। 36 महीने में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। नर्मदा परियोजना के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक, नर्मदा का अतिरिक्त पानी लाने, नई टंकियों व पाइप लाइन के नए नेटवर्क के लिए टेंडर जारी किए हैं। जल्द ही काम शुरू होगा।
Published on:
27 Apr 2025 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
