
पुलिस ने युवक को बेरहमी से पीटा, कपड़े उतारकर सड़क पर घसीटा, 3 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर में शनिवार देर रात पुलिसकर्मियों का युवक के कपड़े फाड़कर बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो के तहत पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ युवके के कपड़े उतारे, बल्कि घसीटते हुए उसे सड़क किनारे लाकर उसपर जमकर लातघूसों की बरसात कर दी। हालांकि, वीडियो मानवता को शर्मसार कर देने वाला है, इसलिए उसे दिखाया नहीं जा सकता। वायरल वीडियो पुलिस कमिश्नर के सामने भी पहुंचा, जिसकी जांच में सामने आया कि, युवक के साथ मारपीट करने वाले तीनों पुलिसकर्मी हीरानगर थाने से हैं। फिलहाल, तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो उस समय किसी राहगीर द्वारा बना लिया गया था, जब तीनों पुलिसकर्मी युवक के साथ मारपीट कर रहे थे।राहगीरों द्वारा ही पुलिस की बरबरता का ये वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र के सामने भी पहुंचा। उन्होंने तुरंत ही इस वीडियो की जांच के आदेश दिये। जांच में सामने आया कि, ये वीडियो MR-10 के चंद्रगुप्त चौराहे का है। जांच में पता चला कि, शनिवार रात में एक शराबी चौराहे पर हंगामा कर रहा था, जिसकी सूचना हीरानगर थाने के सिपाही रणवीर सिंह राणा, राजू लाल और चेतन सिसौदिया को लगी तो वो मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने जब शराबी को हटाने की कोशिश की तो वो उन्हीं से उलझ पड़ा, जिसपर गुस्साए पुलिकर्मियों ने शराबी युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी।
वीडियो देखकर एक्शन में आए कमिश्नर
शराबी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार की सुबह तक ही खासा वायरल हो गया। वीडियो जैसे ही इंदौर कमिश्नर हरिनारायण चारी के सामने पहुंचा तो उन्होंने तुरंत ही वीडियो की जांच करने के आदेश दे दिये। वीडियो की पुष्टि होते ही कमिश्नर ने तत्काल एक्शन लेते हुए सिपाही रणवीर सिंह राणा, राजूलाल और चेतन सिसौदिया को सस्पेंड कर दिया। वहीं, कमिश्नर ने तीनों पुलिसकर्मियों द्वारा युवक के साथ किये गए वरबर व्यवहार को गलत भी माना है।
यहां आने से बदल गई बड़े बड़ों की किस्मत, आज भी होते हैं चमत्कार, देखें वीडियो
Updated on:
13 Mar 2022 09:22 pm
Published on:
13 Mar 2022 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
