
चंपू-निलेश अजमेरा, निखिल कोठारी व हैप्पी पर 30-30 हजार का इनाम
इंदौर. आइजी विवेक शर्मा ने धोखाधड़ी के फरार आरोपी चंपू अजमेरा, निलेश अजमेरा, निखिल कोठारी व हैप्पी धवन पर इनाम बढ़ाकर 30-30 हजार कर दिया है। सभी आरोपियों की तलाश में टीमें लगाने के भी निर्देश जारी किए है।
माफिया अभियान के दौरान पुलिस ने एक के बाद एक कई केस तो दर्ज किए लेकिनमुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। अभियान के दौरान चंपू उर्फ रीतेश अजमेरा पर अलग-अलग थानों में 8-9 केस दर्ज हुए। उसके व भाई निलेश पर भी पहले के केस दर्ज है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। चंपू अजमेरा पर पहले से भी 20 हजार का इनाम घोषित है। पुलिस ने जीतू सोनी पर नए करीब 42 केस दर्ज किए, वेस्टे बेस्टर्न होटल को लेकर हुई धोखाधड़ी के कई मामलों में उसके साथ निखिल कोठारी भी आरोपी है, उस पर भी 20 हजार का इनाम घोषित है। डीआइजी के प्रस्ताव पर आइजी ने चंपू, निलेश, निखिल कोठारी व हैप्पी धवन पर 30-30 हजार का इनाम घोषित किया है।
आइजी ने फरार चल रहे आरोपियों की तलाश तेज करने के लिए भी निर्देशित किया है। जीतू सोनी के साथ ही निखिल कोठारी, बॉबी छाबड़ा के साथी संदीप रमानी व सतबीर छाबड़ा, सेंट्रल कोतवाली इलाके के लिस्टेड बदमाश साजिद चंदनवाला की तलाश में टीमें लगाने तथा जल्द परिणाम लाने के लिए कहा है। क्राइम ब्रांच को तकनीकी आधार पर सुराग लगाने के लिए भी कहा है।
Published on:
14 Mar 2020 06:02 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
