24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्ती में दिया दगा, ऐसी चालाकी से अपने पेटीएम में ट्रांसफर कर लिए हजारों रुपए

युवक के बैंक खाते से करीब 32 हजार रुपए ट्रांसफर कर धोखाधड़ी के मामले में साइबर सेल ने उसके दोस्त को पकड़ा है।

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Nov 23, 2018

paytm

दोस्ती में दिया दगा, ऐसी चालाकी से अपने पेटीएम में ट्रांसफर कर लिए हजारों रुपए

इंदौर. युवक के बैंक खाते से करीब 32 हजार रुपए ट्रांसफर कर धोखाधड़ी के मामले में साइबर सेल ने उसके दोस्त को पकड़ा है। उसे अकाउंट नंबर की जानकारी थी।

साइबर सेल एसपी जितेंद्रसिंह ने बताया, अप्रैल में प्रदीप कुमार रघुवंशी निवासी कृष्णबाग कॉलोनी ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी कि उसके बैंक अकाउंट से करीब 32,380 रुपए ट्रांसफर हो गए थे। साइबर सेल ने धोखाधड़ी व आइटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच के बाद सुखेंद्र मिश्रा पिता राजबहुर मिश्रा निवासी रीवा को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में पता चला आरोपी व फरियादी पहले एक ही कंपनी में काम करते थे और अच्छे दोस्त बन गए थे। आरोपी को फरियादी के बैंक खातों व क्रेडिट कार्ड के नंबर की पूरी जानकारी थी। एक बार फरियादी का मोबाइल खराब हो गया तो उसने अपनी सिम आरोपी के मोबाइल में लगा दी थी। चूंकि आरोपी को बैंक अकाउंट की जानकारी थी इसलिए उसने फायदा उठाते हुए फरियादी के अकाउंट से अपने पेटीएम अकाउंट में उक्त राशि ट्रांसफर कर ली। ट्रांसफर के लिए ओटीपी नंबर फरियादी के मोबाइल नंबर पर आया। चूंकि सिम आरोपी के मोबाइल में लगी हुई थी इसलिए ओटीपी भी उसे ही मिल गया था। आरोपी पर आगे कार्रवाई की जा रही है।