
होटल में फांसी पर लटका मिला 4 कंपनियों के मालिक का शव, डायरी में लिखा था- मेरे अकाउंट में 1 करोड़ हैं
इंदौर/ मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर के कनाड़िया स्थित एक होटल के कमरे में फांसी के फंदे पर एक शव झूलता मिला। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तफतीश में मृतक की शिनाख्त 28 वर्षीय पंकज कामले के रूप में की, जो तीन सेल्स, एक इवेंट कंपनी और एक ट्रेनिंग एकेडमी के मालिक हैं। इवेंट कंपनी के मालिक होने के नाते वो विधायक संजय शुक्ला के बेटे की शादी की व्यवस्थाएं देखने के लिए वो मुंबई से इंदौर आए थे।
छानबीन में पुलिस को मिला ये सामान
पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही, कमरे में मौजूद मृतक के सामान की छानबीन शुरु की। इसमें पुलिस को डेढ़ लाख रुपये नकद और डायरी मिली। डायरी में आई लव यू नीलम, साथ ही बैंक में 1 करोड़ रुपए होने की भी बात लिखी है। पुलिस ने उसका मोबाइल खंगाला तो उसमें परिजन को किया गया एक मैसेज भी मिला, जिसमें काम का अधिक तनाव होने की बात लिखी है।
डायरी पर लिखी मिलीं ये दो लाइनें
पुलिस छानबीन में मिली युवक की डेली डायरी में लिखा था कि, 'काम की वजह से अपनी जान दे रहा हूं। इसमें किसी का दोष नहीं है।' घटना की जानकारी लगते ही परिजन भी शव की शिनाख्त के लिए पहुंच गए, जिन्होंने बताया कि पंकज प्लेयर बार टेंडर भी रहा है। उसने 15 मिनट में 120 तरह के मॉकटेल मिलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था।
मुंबई के सांताक्रूज में रहता था पंकज
कनाड़िया पुलिस के अनुसार पंकज मुंबई में सांताक्रूज के लवकुश अपार्टमेंट के छठे फ्लोर पर रहता था। इवेंट कंपनी लेकर इंदौर आया था। वह कनाड़िया स्थित ग्लोरी पैलेस होटल ठहरा था। सोमवार रात उसने फांसी लगाई। मंगलवार को चेक आउट के समय पर होटल कर्मचारी उन्हें सूचित करने कमरे में गया, तो घटना के बारे में पता चला।
मृतक के भाई ने बताईं ये बातें
मृतक के भाई के मुताबिक, पंकज के पिता की डेथ के बाद से वही घर की जिम्मेदारियां संभालने लगा था। उसकी मां और छोटा भाई नागपुर में रहते हैं। होनहार होने के कारण ही उसने इतनी कम उम्र में काफी नाम और पैसा कमाया था। वो देश के कई हिस्सों में इवेंट कर चुका है। कांम से संबंधित उसकी कई वीडियोज सोशल मीडिया पर हैं। उसकी मुंबई स्थित तीन सेल्स कंपनियां और एक पुणे स्थित बार ट्रेनिंग एकेडमी भी है। बेनीप्रसाद के मुताबिक, वो रोजाना डायरी में पॉजिटिव विचार, रोजाना की बातें और भविष्य की प्लानिंग लिखता था। हालांकि, इन दिनों वो काम को लेकर काफी तनाव में था। उसने सुसाइड से पहले मोबाइल को फ्लाइट मोड में डालकर सभी दोस्तों और परिचितों को सॉरी व बाय का मैसेज भी लिखा था।
Published on:
10 Dec 2020 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
