
इंदौर। हर पैरेंट्स का सपना होता है कि उनके बच्चे बड़े होकर अच्छी जॉब करें, उनका भविष्य सुनहरा हो, इसके लिए वे बच्चे को पढ़ाई और नौकरी करने के लिए विदेश तक भेज देते हैं। लेकिन यही बच्चे अपनी लाइफ में इतनी बिजी हो जाते हैं कि फिर पैरेंट्स की तरफ पलट कर देखना भी नहीं चाहते। बच्चों के आने की आस में नाउम्मीदी इन पैरेंट्स को निराशा और डिप्रेशन में धकेल देती है। तो कुछ पैरेंट्स ऐसे भी हैं जिनके बच्चों को विदेश जाकर नौकरी करनी है, लेकिन पैरेंट्स को वे अकेला छोड़कर नहीं जाना चाहते। ऐसे पैरेंट्स और बच्चों के लिए अब इंदौर विकास प्राधिकरण ने एक पहल की है। इस पहल के तहत अकेले रहने वाले बुजुर्गों के लिए इंदौर में सीनियर सिटीजन कॉम्प्लेक्स तैयार किया जा रहा है। इस कॉम्प्लेक्स में वे सभी लोग रह सकेंगे, जिनका कोई साथ नहीं है या फिर उनके बच्चे बाहर पढऩे के लिए गए हुए हैं।
इन सुविधाओं से लैस होगी बिल्डिंग
1. 32 फ्लैट
2. बेसमेंट में पार्किंग
3. स्टेचर के लिए दो आधुनिक फ्लैट
4. फिजियोथैरेपी और योगा क्लास
5. चिकित्सक सहायता कक्ष
6. एम्बुलेंस सुविधा
7. 8 दुकानें रोजगार के लिए
8. साथ रह सकेंगे बुजुर्ग दंपति
9. दवाइयां मुहैया होंगी
10. मनोरंजन के लिए भी विशेष व्यवस्था
11. बुजुर्गों की सेहत के लिए उपयोगी खाना मुहैया कराया जाएगा
12. सोसायटी की तरह बुजुर्ग आपस में मिल जुलकर रह सकेंगे
13. पारिवारिक माहौल में बुजुर्गों को रहने का मौका मिलेगा
14. जिम्मेदार संस्था सभी का ख्याल रखेगी
आपको बता दें, सीनियर सिटीजन कॉम्प्लेक्स में फ्लैट तैयार किए जा रहे हैं। इस कॉम्प्लेक्स में बुजुर्गों की जरूरत और सुविधा के अनुसार हर चीज होगी। जानकारी के मुताबिक, आइडीए ने स्कीम 134 में स्टार चौराहे के पास 20 हजार वर्गफीट पर बहुमंजिला सीनियर सिटीजन कॉम्प्लेक्स बनाने की शुरुआत कर दी है। इस बिल्डिंग में बनेंगे 32 फ्लैट 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को रहने के लिए इस बिल्डिंग में फ्लैट दिया जाएगा। इस बिल्डिंग में 32 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। इनमें से 12 वन बीएचके के होंगे और 20 फ्लैट 2 बीएचके होंगे। इस कॉम्प्लेक्स में बेसमेंट, ग्राउंउ फ्लोर के साथ और भी कई सुविधाएं होंगी। इसे बनाने के लिए आइडीए करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है। करीब 16 करोड़ की लागत इसके लिए लगाई जाएगी। इसका संचालन संस्था द्वारा किया जाएगा।
Updated on:
13 Jul 2023 12:09 pm
Published on:
13 Jul 2023 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
