
इंदौर. देवास जिले के खातेगांव तहसील के ग्राम उमरिया में 5 से 7 वर्ष का बालक 40 फिट बोरवेल में गिरा पुलिस एवं प्रशासन की टीम बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंची। खातेगांव स्थित उमरिया गांव में शनिवार दोपहर अचानक हडक़ंप मच गया है।
एक 4 साल का बोरिंग में गिर गया। 40 फीट गहरे गड्ढ़े में बच्चा 27 फीट नीचे फंसा हुआ है और अंदर में बाहर निकालने के लिए बोल रहा है। बच्चे को बचाने बोर में ऑक्सीजन नली डाली गई है। रेस्क्यू टीम उसे बचाने की कोशिश में लगी हुई है।
असल में बोर में गिरा बच्चा कांजीपुरा निवासी रोशन पिता भीमसिंह कोरकू है। रोशन की मां रेखा ने बताया कि वह शनिवार सुबह अपने तीन बच्चे नैतिक, रोशन और चेतन को लेकर उमरिया आई थी। यहां वह बच्चों को पेड़ के नीचे खेलने का कहकर खेत पर काम करने लगी। जिस खेत में वह काम कर रही थी, हीरालाल का खेत भी उससे लगा हुआ है। बच्चे खेलते हुए हीरालाल के खेत में मौजूद बोरिंग के पास पहुंच गए।
बोरिंग सूखा और खुला हुआ था। करीब साढ़े 11 बजे खेलते-खेलते रोशन बोरिंग में जा गिरा। बोरिंग में बच्चे के गिरते ही दोनों भाई चिल्लाते हुए मां के पास पहुंचे। इसके बाद मां और अन्य लोग बोरिंग के पास पहुंचे और बच्चे को देखने की कोशिश करने लगे। कुछ लोगों ने तत्काल खातेगांव पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद विधायक आशीष शर्मा, कन्नौद एसडीओपी शेरसिंह भूरिया, कन्नौद तहसीलदार कुलदीप पाराशर, खातेगांव सीएमओ प्रभुलाल पाटीदार, जनपद सीईओ मनीषा चतुर्वेदी सहित खातेगांव और नेमावर पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
बच्चा अंदर रो रहा है, बोल रहा बाहर निकालो
मौके पर पहुंचे विधायक ने रेस्क्यू टीम को तत्काल काम पर लगने को कहा। टीम ने ऑक्सीजन नली बोर में डालने के साथ ही यह भी जांचा कि बच्चा बोरिंग में कितनी दूरी पर फंसा है। 40 फीट गहरे बोर में बच्चा 27 फीट नीचे फंसा हुआ है। इसके बाद विधायक ने बच्चे से बात की तो उसने वो अंदर बहुत रो रहा है रोते रोते बोल रहा बाहर निकालो अंदर अंधेरा है। रेस्क्यू टीम का कहना है कि 27 फीट नीचे बच्चे को बाहर निकालने में करीब 4 घंटे का समय लग सकता है।
Updated on:
02 Apr 2018 06:25 pm
Published on:
10 Mar 2018 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
