23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्म पानी से जली 4 साल की रिया, 11 दिन चला मौत से चला संघर्ष, फिर हुई मौत

नहलाने के लिए टब में रखे पानी में अनजाने में बैठ गई थी बच्ची

less than 1 minute read
Google source verification
गर्म पानी से जली 4 साल की रिया, 11 दिन चला मौत से चला संघर्ष, फिर हुई मौत

गर्म पानी से जली 4 साल की रिया, 11 दिन चला मौत से चला संघर्ष, फिर हुई मौत

इंदौर. नेहरू नगर में हृदयविदारक हादसे ने रविवार को सभी की आंखें नम कर दीं। ४ साल की इकलौती बेटी को नहलाने के लिए मां गर्म पानी टब में डाला। उसमें मिलाने को ठंडा पानी लेने गई, इधर खेलते-खेलते बच्ची टब के पास पहुंची और उसमें बैठ गई। गर्म पानी में बैठने से बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई। परिवार तुरंत अस्पताल ले गया, जहां असहनीय दर्द के बीच ११ दिन तक उसका इलाज चलता रहा। रविवार को मासूम की सांसें उखड़ गईं।
एमआइजी टीआइ अजय वर्मा ने बताया कि नेहरू नगर निवासी दीपक जाधव की इकलौती चार वर्षीय बेटी रिया २४ फरवरी को घर में खेल रही थी। मां ने उसे नहलाने को पानी गर्म कर टब में डाला। इसमें ठंडा पानी मिलाने को मां वहां से हटी तो खेलते-खेलते रिया टब के पास पहुंच गई। खोलते पानी का शिकार हो गई। इससे उसके शरीर का पीछला हिस्सा बुरी तरह झुलस गई। मासूम चीखी तो उसकी चीत्कार सुन मां दौड़कर पहुंची, बेटी की हालत देख बदहवास हो गई। परिवार के दूसरे लोग भी पहुंचे और तुरंत रिया को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे।

दीपक के रिश्तेदार ने बताया, रिया को २४ फरवरी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। पूरा परिवार और हर जानने वाले उसके लिए दुआ कर रहे थे। ११ दिनों तक चले इलाज में कभी आशा की किरण दिखती तो कभी निराशा हाथ लगती। मासूम ११ दिन तक मौत से लड़ती रही। रविवार सुबह अचानक उसकी हालत बिगड़ी और उसकी सांसें उखड़ गईं। बच्ची रिया का इस तरह से निधन हो जाने से कोहराम की स्थिति बन गई, जैसे तैसे लोगों ने उसके माता पिता को संभाला।