
पांच रूट पर आज से चलेंगी 40 इलेक्ट्रिक बसें, अन्य 100 जल्द सडक़ों पर दौड़ेंगी
इंदौर. स्वच्छता में नंबर वन शहर अब ग्रीन लोक परिवहन के क्षेत्र में भी पहचान बनाएगा। बुधवार से 5 रूट पर 40 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी है, जिसको नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह हरी झंडी दिखाएंगे। केंद्र सरकार की ई-वीकल प्रमोशन स्कीम के तहत शहर को 100 नई इलेक्ट्रिक बसें मिल रही हैं। इनके संचालन, मेंटेनेंस व चार्जिंग के लिए विजय नगर में 12 करोड़ रुपए की लागत से डिपो बन रहा है। पहले चरण में बीआरटीएस सहित शहर के 28 रूट पर 100 महिला ई-रिक्शा चलाने की भी तैयारी है।
शहर में लोक परिवहन को मल्टी मॉडल प्रोफाइल के साथ ग्रीन लोक परिवहन पर लाया जाएगा। मेट्रो के रिंग रूट्स का निर्माण शुरू होने के बाद अब सिटी बसों के रूट बढ़ाने और इन पर ई-वीकल के संचालन का प्रोजेक्ट तैयार है। अगले 15 दिनों में शहर में 100 ई-वीकल और 40 ई-बसें सडक़ों पर दौड़ती नजर आएंगी। एआइसीटीएसएल के अनुसार, केंद्र सरकार की मदद से 100 इलेक्ट्रिक बसों का भी संचालन किया जाएगा। इसके लिए अधोसंरचना तैयार कर डिपो व सिटी बस टर्मिनल बनाने की शुरुआत कर दी गई है। करीब 12 करोड़ की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक डिपो कम टर्मिनल के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। यहां इलेक्ट्रिक बसों का रखरखाव और चार्जिंग किया जाएगा। यह बसें शहर के आठ रूट पर चलेंगी।
पांच रूट पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट
मालवा मिल से चंदन नगर
गंगवाल बस स्टैंड से खजराना
तीन इमली से चाणक्यपुरी
हवा बंगला से बाणगंगा।
सभी रूट राजबाड़ा के आसपास से गुजरेंगे, जिससे लोगों को इनमें सफर करने का आनंद मिलेगा। इसके अलावा 8 से 10 रूट और बनाए गए हैं, जिन पर आगामी दिनों में ई-बसें चलाई जाएंगी।
यह सुविधाएं होंगी विकसित
100 बसों और ई-रिक्शा के लिए चार्जिंग स्टेशन
बसों के लिए पार्किंग शेड
मेंटेनेंस के लिए सुविधा वर्कशॉप
सिटी बसों के लिए आकर्षक टर्मिनल
साइकिल पार्किंग व किराए से देने के लिए टर्मिनल
इन रूट पर मिलेगी ई-रिक्शा
कलानी नगर से छोटा बांगड़दा, सुखदेव नगर से
मरीमाता से रामबाग पोलोग्राउंड
अन्नपूर्णा से गोपुर वाया सुदामा नगर
गुमाश्ता नगर से फूटी कोठी, गंगवाल
महू नाका से कंडीलपुरा
भंवरकुआं से इंद्रपुरी, अंबिकापुरी होते हुए
रेलवे स्टेशन, जंजीरवाला चौराहा, अटल द्वार
तिलक नगर से कनाडि़या
पाटनीपुरा से सुखलिया, नंदानगर
मेघदूत गार्डन से स्कीम नंबर 78
एमआर-9 से गौरी नगर
बॉम्बे हॉस्पिटल से तुलसी नगर, डीपीएस
राजीव आवास, निरंजनपुर, देवास नाका से ग्राम पीपल्या।
Published on:
13 Nov 2019 02:01 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
