
यूपी के गैंगस्टरों ने खरीदी 40 पिस्टल, इंदौर पुलिस ने घेरा तो कार छोड़कर भागे
इंदौर. पुलिस ने कई घंटे की घेराबंदी के बाद सनावद के जंगल से हरियाणा पासिंग कार बरामद की। आशंका है कार में यूपी के गैंगस्टर शामिल थे जिन्होंने सिकलीगरों से हथियार खरीदे और साथ ले जा रहे थे। पुलिस घेराबंदी में कार छोड़कर भाग, कार से 40 पिस्टल जब्त हुई।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की टीम ने लंबे ऑपरेशन को बाद कार को जब्त कर आधुनिक पिस्टल जब्त की है। दो दिन पहले पंजाब-हरियाणा के बदमाशों को पिस्टल के साथ पकड़ा गया था। पूछताछ में पता चला था कि अन्य बदमाश भी हथियारों की खरीदी के लिए शहर के आसपास सक्रिय है। एडिशनल डीसीपी गुरुप्रसाद पाराशर व निरीक्षक सतीश द्विवेदी की टीम बदमाशों की जानकारी निकालने में लग गई।
शनिवार की देर रात पुलिस टीम ने नाकाबंदी की। राऊ गोल चौराहे केपास संदेही कार को रोकने की कोशिश की तो चालक ने पुलिस के वाहन को टक्कर मारकर मानपुर की ओर गाड़ी भगा दिया। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो बदमाश खलघाट की ओर गए। खलघाट बैरियर पर फिर पुलिस वाहन व बैरिकेट को टक्कर मारकर कार ले बागए। पुलिस ने बड़वाह, धामनोद व सनावद पुलिस को भी सतर्क किया। लगातार पीछा और नाकाबंदी के कारण बदमाश सनावद थाने के खुदगांव क्षेत्र के घने जंगल में गाड़ी छोड़कर भाग गए। कमिश्नर के मुताबिक, गाड़ी में चार बदमाश थे। जांच की तो गाड़ी हरियाणा पासिंग निकली। सर्चिंग करने पर कार के अंदर बने विशेष स्थान में रखी 40 अवैध पिस्टल, 36 मैगजीन और 5 जिंदा कारतूस मिले। कार मालिक की तलाश की जा रही है।
Published on:
01 Nov 2022 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
