scriptMP News : 5 स्टार होटल की खुल गई पोल, खाने के पास मिले कॉकरोच | 5 star hotel secret exposed, cockroaches found near food | Patrika News
इंदौर

MP News : 5 स्टार होटल की खुल गई पोल, खाने के पास मिले कॉकरोच

Indore News : इंदौर के 5 स्टार होटलों में शुमार एक होटल में खाने के पास कॉकरोच मिलने से हडकंप मच गया। वहीं पूरे इंदौर में कल खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए 16 लाख रुपए जुर्माना लगाया है।

इंदौरJun 08, 2024 / 12:17 pm

Himanshu Singh

radisson blu hotel
मध्यप्रदेश की मिनी मुंबई कहे जाने वाली इंदौर के फूड लवर्स के लिए बड़ी खबर है। यहां के 5 स्टार होटल में रेडिसन ब्लू होटल में खाने के पास से कॉकरोच मिलने पर हडकंप मच गया। बता दें कि, यहां पर एक सेलीब्रिटी कार्यक्रम चल रहा था। तभी वर्ल्ड फूड सिक्योरिटी डे पर होटल की पोल खुल गई। खाने के पास कॉकरोच घूमते नजर आए। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी फोटो और वीडियो लेना शुरु कर दिया।

बता दें कि, शहर के रेडिसन चौराहे पर स्थित रेडिसन ब्लू होटल में सेलीब्रिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी दौरान वहां खाने के पास कॉकरोच पाए गए। जैसे ही होटल प्रबंधन को इसकी जानकारी लगी उन्होंने तुरंत कर्मचारियों को हटाना शुरु कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसके वीडियो फोटो ले लिए और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए। इधर, खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जानकारी मिली है, लेकिन 5 स्टार होटल की जांच हमारे दायरे में नहीं है।


5 स्टार होटल दावों की खुली पोल


इंदौर के 5 स्टार होटलों में शुमार इस होटल में कई बार भारतीय क्रिकेट टीम भी कई बार ठहर चुकी है। यहां वीआईपी और वीवीआईपी सुविधाओं का दावा किया जाता है, लेकिन इसकी खाद्य सुरक्षा और शुद्धता के दावों की पोल खुल गई। फिलहाल, होटल प्रबंधन इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है।

यहां पर हुई छापेमारी


बाम्बे चाइनीज फेमली रेस्टोरेंट में अमानक पनीर बेचने पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। ऐसे ही न्यू शिवशक्ति किराना मूसाखेड़ी, न्यू एनके चना परमल सियागंज, ऋषि पूनम केटरर्स मोहन विला गार्डन फूटी कोटी सहित कई अन्य जगहों पर खाद्य विभाग द्वारा छापा मारा गया।

Hindi News/ Indore / MP News : 5 स्टार होटल की खुल गई पोल, खाने के पास मिले कॉकरोच

ट्रेंडिंग वीडियो