21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 महीने गर्भवती से गैंगरेप, गिड़गिड़ाती पीड़िता से आरोपी बोला- ‘इस तरह से संबंध बनाने पर जन्नत मिलती है..’

19 साल की गैंगरेप पीड़िता बना चुकी थी सुसाइड का मन...हिम्मत कर पति को बताई आपबीती फिर पुलिस में दर्ज कराई शिकायत...

2 min read
Google source verification
indore.jpg

इंदौर. इंदौर में एक 6 महीने की गर्भवती से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना करीब 15 दिन पुरानी है लेकिन आरोपियों के डर से पीड़िता खामोश रही वो सुसाइड करने का मन बना चुकी थी लेकिन फिर उसने हिम्मत जुटाकर पति को अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताया। जिसके बाद पति ने उसे हिम्मत दी और अपने साथ थाने लेकर पहुंचा जहां पीड़िता ने पुलिस में उसकी आबरू लूटने वाले दरिंदों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब उसने आरोपियों को बताया कि वो गर्भवती है तो आरोपियों ने उससे कहा कि इस तरह से हिंदू महिला से संबंध बनाने से जन्नत मिलती है और फिर उसके साथ गैंगरेप किया।

पीड़िता ने सुनाई आपबीती...
19 साल की पीड़िता ने बताया कि उसने लव मैरिज की थी और वो 6 महीने की गर्भवती है। इंदौर के खजराना इलाके में रहती है। उसने कुछ महीनों पहले सोशल मीडिया पर नौकरी के लिए पोस्ट डाली थी जिसे देखकर अरबाज नाम के युवक ने उसे मैसेज किया और उससे बात करने लगा। उसने अपने दो दोस्तों के प्रिंस व अफजल के जरिए उसकी नौकरी लगवाने की बात कही। पहले अरबाज ने उसे नौकरी लगवाने का झांसा देकर मिलने के लिए बुलाया। कुछ दिन बाद अफजल ने भी नौकरी दिलाने की बात कहकर मिलने के लिए बुलाया और उसका नंबर ले लिया। एक दिन अफजल ने उसे फोन किया और बोला कि मुझे पसंद करता है और नौकरी भी लगवा देगा बस उसकी गर्लफ्रेंड बनना होगा। मैंने मना कर दिया और उससे बात बंद कर दी। इस घटना के करीब एक महीने बाद प्रिंस ने फोन कर उसे बताया कि एक जॉब है 8 हजार रुपए सैलरी मिलेगी। मैं तैयार हो गई तो जॉब दिलाने के बहाने उसने 14 सितंबर को मुझे रीगल चौराहे पर बुलाया। मैं वहां पहुंची तो अरबाज, अफजल और एक लड़का और कार में बैठे हुए थे उसे वो लोग सैय्यद कहकर बुला रहे थे। लवो कार में बैठकर समोसे खा रहे थे और एक समोसा मुझे खाने के लिए दिया। मैं समोसा खाया तो मैं बेहोश हो घई। उसके बाद वो मुझे विजयनगर इलाके के एक रूम में ले गए। जहां अफजल और प्रिंस ने उससे संबंध बनाने के लिए कहा। उसने दोनों से कहा कि वो 6 महीने की गर्भवती है उनके सामने गिड़गिड़ाई लेकिन दोनों ने उसकी एक नहीं सुनी और उसके साथ गैंगरेप किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने उससे कहा कि हिंदू महिला से इस तरह से संबंध बनाने से जन्नत मिलती है। आरोपियों ने उसे धमकी दी थी कि अगर किसी को घटना के बारे में बताया तो जान से मार देंगे। वो घटना के कारण बुरी तरह से डरी हुई थी और अपनी जान देना चाहती थी लेकिन पति को जब पूरी आपबीती सुनाई तो पति ने हिम्मत दी और पुलिस थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें- जिस 'प्यार' के लिए पति को छोड़ा वही शादी से मुकरा तो 85 फीट ऊंचे पुल से नर्मदा में लगा दी छलांग