
खूब बिक रही अवैध शराब, इंदौर में 20 दिन में बन गए 600 केस
इंदौर. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश पर जिला प्रशासन नशा मुक्ति अभियान के तहत लगातार कार्रवाई कर रहा है। पिछले करीब 20 दिन में आबकारी विभाग ने अलग अलग कार्रवाई कर अवैध शराब के मामले में करीब 600 केस दर्ज कर 30 लाख की अवैध शराब जब्त की है।
अवैध शराब के साथ ही पुलिस भांग मिश्रित कर मुनक्का बनाने वालों पर भी कार्रवाई कर रहा है। कलेक्टर ने भांग तस्कर मंजूर पर रासुका के तहत कार्रवाई की थी। आयुर्वेदिक औषधि के नाम पर मुनक्का बनाने का लाइसेंस लेकर उसमें भांग मिलाकर नशे के लिए बेचा जा रहा था। शहर में 16 इकाइयों के पास इसके लाइसेंस थे जिन्हें निरस्त कर दिया गया है। इसके बाद भी सांवेर रोड पर अवैध रूप से भांग मिश्रित मुनक्का बनाया जा रहा था। एडीएम व सहायक आबकारी अधिकारी ने छापा मारकर करीब 2 क्विंटल अवैध मुनक्का जब्त किया । हालांकि इस केस की एफआइआर दर्ज कराने में गड़बड़ी करने पर कलेक्टर ने तत्कालीन कंट्रोल रूम प्रभारी आरपी द्विवेदी को नोटिस जारी कर निर्वाचन में अटैच कर दिया।
सहायक आबकारी आयुक्त व कंट्रोल रूम प्रभारी राजीव मुद्गल के नेतृत्व में अब टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। 2 अक्टूबर से चल रहे विशेष अभियान में आबकारी विभाग करीब 30 लाख की शराब महुआ जब्त कर चुका है। शराब की तस्करी कर आसपास के जिलों से लानेे में दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल हो रहा है। इन 20 दिनों में 9 दोपहिया वाहन भी जब्त किए गए है जिन्हें बाद में नीलाम कर दिया जाएगा।
अभियान में हुई इस तरह कार्रवाई
- 620 केस दर्ज हुए, 30 लाख की अवैध शराब जब्त हुई।
- अवैध शराब की तस्करी में 9 दोपहिया वाहन जब्त हुए।
- देशी शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला 9 हजार किलो महुआ लहान जब्त हुए।
- करीब 1104 किलो हाथ भट्टी की शराब जब्त।
- करीब 820 किलो देशी और 110 बल्क लीटर विदेशी शराब जब्त।
Published on:
23 Oct 2022 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
