21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

70 साल की महिला को हुआ प्यार, लिव इन में रहने लगा कपल

70 साल की महिला अपने से पांच साल बड़े बुजुर्ग व्यक्ति के साथ लिव-इन में रह रही है।

2 min read
Google source verification
75 years old couple live in relationship case in jhabua

live in relationship

झाबुआ (इंदौर).प्यार का अहसास क्या होता है यह तो प्यार करने वाला ही जानता है। प्यार न तो जात -पात देखता है ना ही उम्र। प्यार तो जी बस प्यार है। चाहे जब हो लेागों को दीवाना बना ही देता है। ऐसे ही प्यार करने वाला जोड़ा झाबुआ में है। जिसने 70 की उम्र में हर सीमा को पार किया साथ ही उम्र ही नहीं बल्कि सभी रस्मों को ताक पर रख दिया है। जो हिम्मत आज के जमाने में भी युवा नहीं कर पाते वैसा रिश्ता 70 साल के बुजुर्गों ने बना लिया है। एक बुजुर्ग महिला को अपने ही हम उम्र के आदमी से प्यार हो गया है। अब प्यार क्या न कराए यह तो कम ही है। इस प्यार के जोड़े ने समाज के बंधन तोडऩे के साथ अपने परिवार तक को छोड़ साथ रहने लगे हैं। जिसे आज के जमाने में लिव इन रिलेशनशिप कहते हैं।

असल में मामला यह है कि झाबुआ शहर के कालीदेवी गांव में एक 70 साल की महिला अपने से पांच साल बड़े बुजुर्ग व्यक्ति के साथ लिव-इन में रहने लगी हैं। महिला को इस व्यक्ति से प्यार हो गया था, जिसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से साथ रहने का फैसला लिया। पश्चिमी मप्र के आदिवासी अंचल में लिव-इन रिलेशनशिप का इस तरह का ये पहला मामला है।

ऐसे आई कहानी सामने
दरअसल, गांव असालिया की रहने वाली 70 साल की भूरीबाई को उसका पति रामचंद्र खराड़ी शराब पीकर आए दिन पीटता था। इससे तंग आकर वह सालभर पहले अपने पति को छोडक़र अपने भाइयों के साथ टांडा-देवली (गुजरात) में रहने चली गई थी। 10 दिन पहले झाबुआ जिले के गांव परवट की कांताबाई के साथ मजदूरी करने उनके गांव गई। यहां 75 साल के बादू वीरसिंह भूरिया से उसकी मुलाकात हुई। वहीं दोनों के बीच प्यार पनपा और रिलेशन भी बन गए। पति का साथ छूटने के साथ कहीं और प्यार की उम्मीद बंधने से अब वह बादू के साथ उसके ही घर में राजी-खुशी से रहने लग गई।

आदिवासी समाज में दहेद-दापा लौटाने की परंपरा है

भूरीबाई ने पति के डर से और आदिवासी परंपरा के चलते पुलिस में कंप्लेन कर दी है। दरअसल आदिवासी कम्युनिटी में यदि कोई शादीशुदा महिला किसी अन्य पुरुष के साथ रहने लगती है, तो उसे ले जाने वाले व्यक्ति या मायके वालों को दापे की रकम (वधू मूल्य) लौटाना पड़ता है। भूरीबाई ने पुलिस को दर्ज कराए अपने बयान में उसके पति रामचंद्र खराड़ी से विवाह के समय दी गई दापे की रकम 3500 रुपए का उल्लेख भी किया, ताकि यदि रकम लौटानी पड़े तो भी रामचंद्र इससे अधिक रुपए नहीं मांग सके। साथ ही कोई विवाद न हो इसलिए उसने बताया कि वह अपनी मर्जी से बादू के साथ रह रही है और इसके लिए उसे किसी ने डराया-धमकाया नहीं।

महिला स्वयं प्रेमी के साथ आई थी
पुलिस के मुताबिक, बुजुर्ग महिला स्वयं अपने प्रेमी के साथ थाने पर आई थी और बयान देकर गई है। हालांकि, इसमें पुलिस की कोई भूमिका नहीं रहती है, लेकिन फिर भी उसके दिए बयान को दर्ज कर लिया गया है।