बिल्डिंग का काम पूरा
एमपीआइडी के कार्यकारी निदेशक हिमांशु प्रजापति ने प्रोजेक्ट का दौरा कर प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक कॉप्लेक्स में 42 करोड़ से बन रहे आइटी पार्क 4 को भी देखा। इस बिल्डिंग का काम लगभग पूरा होने की स्थिति में है। प्रजापति के मुताबिक, एक महीने में यहां कंपनियों की बुकिंग शुरू कर अक्टूबर में स्थान आवंटन की योजना के आधार पर काम होगा। निदेशक ने रेडीमेड गारमेंट कॉप्लेक्स में 167 करोड़ से बन रहे बहुमंजिला भवन प्लग एंड प्ले पार्क को देखा। इसका काम भी चल रहा है। इस पार्क में 184 प्रोडक्शन यूनिट, 94 सेल्स ऑफिस एवं 48 छोटी दुकानें विकसित की जा रही है। नई इकाइयां आने से खासकर महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने महिला कर्मचारियों से बात भी की।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में जल्द चलेंगी पीएम ई-बस सेवा की 60 बसें, तय होंगे 10 रूट ! रिसाइकलिंग प्लांट को कवर कराने की मांग
निदेशक ने नमकीन क्लस्टर का भी निरीक्षण किया। नमकीन क्लस्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन जैन ने वेस्ट वाटर रिसाइकलिंग प्लांट को कवर करने तथा नमकीन निर्माण के लिए आरओ वाटर प्लांट से फिल्टर वाटर उपलब्ध कराने की मांग रखी। स्ट्रीट लाइट नहीं होने की परेशानी बताई तो अफसरों को निर्देशित किया। एसोसिएशन ने टेस्टिंग लैब के लिए स्थान की मांग रखी तो प्रजापति ने इसे स्वीकृति प्रदान की। स्थान चयन के लिए एसोसिएशन के पदाधिकारियों-अधिकारियों को प्रतिवेदन पेश करने को कहा।