28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘राजा-सोनम हनीमून कांड’ पर बनेगी फिल्म, कौन निभाएगा सोनम का किरदार ?

Raja Raghuvanshi murder Movie: पूरे देश में इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड पर फिल्म बनेगी। इस फिल्म का नाम होगा 'हनीमून इन शिलांग' .....

2 min read
Google source verification
(सोर्स: सोशल मीडिया)

(सोर्स: सोशल मीडिया)

Raja Raghuvanshi murder Movie: पूरे देशभर में चर्चित इंदौर से राजा रघुवंशी हत्याकांड पर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। लोगों को अभी भी इस केस के बारे में जानने की उत्सुकता है। इन सबके बीच राजा के परिवार ने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए नई जंग छेड़ दी है। राजा की हत्या के बाद परिवार इंसाफ चाहता है, इसके लिए अब राजा हत्याकांड पर फिल्म बनाई जाएगी। राजा के परिवार ने राजा की जिंदगी और उसकी मौत से जुड़े सच को पर्दे पर लाने का निर्णय लिया है।

रखा गया फिल्म का नाम

जानकारी के लिए बता दें कि राजा-सोनम हनीमून मर्डर मिस्ट्री में अभी भी कई सवाल ऐसे हैं, जिनका जवाब नहीं मिला है। इस मर्डर मिस्ट्री को बड़े पर्दे पर उतारने का फैसला किया है। राजा के परिवार का कहना है कि ये कोई हादसा नहीं था बल्कि एक सोची समझी साजिश थी। इसी वजह से इस फिल्म का नाम भी ‘हनीमून इन शिलांग’ रखा गया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को बनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

राजा के भाई विपिन रघुवंशी और फिल्म निर्देशक के बीच कहानी को लेकर आखिरी बातचीत हो चुकी है। इतना ही नहीं फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार की जा चुकी है। इस फिल्म में राजा की जिंदगी, उसका व्यक्तित्व, उसकी शादी और फिर हनीमून के दौरान हुई रहस्यमयी मौत को पूरी ईमानदारी से दिखाया जाएगा।

कौन निभाएगा सोनम का किरदार

फिल्म बनने की जानकारी सामने आने के बाद सबके मन में सवाल उठ रहा है कि फिल्म में सोनम का किरदार कौन निभाएगा? बता दें कि फिल्म में निभाए जाने वाले किरदारों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं। साथ ही ‘हनीमून इन शिलांग’ फिल्म का जो पोस्टर आपको दिख रहा है, पत्रिका इसकी पुष्टि नहीं करता है। सोशल मिडिया पर ये पोस्टर वायरल हो रहा है।