सिंधी समाज की युवतियों द्वारा तीजड़ी की पूर्व कार्यक्रम आयोजित किया गया.
सिंधी समाज के धार्मिक पर्व, तीजड़ी की पूर्व संध्या पर सिंधी समाज की युवतियों द्वारा होटल सोलारिस पर एक इवेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया. जीये सिंधु वूमन्स ग्रुप से जुड़ी व अयोजक गुंजन मंजवानी, व कशीश सेवानीने बताया की अनेक प्रतियोगिता रखी गयी थी. विशेष रूप से सिंधी व्यंजनों की विशेषताओ के बारे मे भी जानकारी दी गई. एवं फैशन शो मे बेस्ट रेम्प वाक मे अविशा,, पूनम डेम्बला फेंसी ड्रेस मे, नेहा टिलवानी को तीज व संचिता राजपाल को बेस्ट स्टाइलिश, का विनर घोषित किया गया. इस आयोजन मे पचास युवतियाँ शामिल हुई.