
Indore News : ईटीपी लाइन में प्लास्टिक, दो फैक्टरी पर कार्रवाई
इंदौर. सांवेर रोड स्थित इंडस्ट्रीयल ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) की पाइप लाइन में बारीक प्लास्टिक डालने पर दो फैक्टरी के खिलाफ कार्रवाई की गई। नगर निगम अफसरों ने संचालकों का चालान बनाकर 23 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया। साथ ही आगे से ऐसी हरकत न करने की हिदायत दी है, क्योंकि लाइन में बारीक प्लास्टिक आने से वह बार-बार चौक हो जाती है।
जोन-17 के वार्ड-18 में आने वाले सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में इटीपी का निर्माण किया गया है ताकि फैक्टरियों से निकलने वाले गंदे पानी को पाइप लाइन के जरिए ईटीपी पर लाकर साफ करने के साथ आगे छोड़ा जा सके। सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र के ई सेक्टर में प्लॉट नंबर-6 की फैक्टरी मैसर्स रेहमद प्लास्टिक और प्लॉट नंबर-77 की मेसर्स लक्ष्मी प्लास्टिक द्वारा वेस्ट प्लास्टिकयुक्त पानी ईटीपी की पाइप लाइन में छोड़ा जाता है। इस दौरान प्लास्टिक की बारीक कटिंग ग्रे- वॉटर के साथ पाइप लाइन में डाला जाती है। इसके कारण लाइन बार-बार चौक होने लगी। यह देख क्षेत्रीय जोनल अफसर नरेंद्र कुरील ने फैक्टरी संचालकों को कई बार समझाईश दी, लेकिन फैक्टरी संचालक नहीं माने और प्लास्टिक की बारीक कटिंग इटीपी में डालते रहे।
इस पर जोनल अफसर कुरील ने मैसर्स रेहमद प्लास्टिक के संचालक मोहम्मद अली और मैसर्स लक्ष्मी प्लास्टिक के संचालक पवन कुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान बनाकर 23 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया। मोहम्मद अली से 8 हजार रुपए और पवन कुमार से 15 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। साथ ही आगे से ऐसी हरकत न करने की सख्त हिदायत दी। कार्रवाई करने वाले जोनल अफसर कुरील का कहना है कि अब अगर इन फैक्टरियों का बारीक प्लास्टिक पानी के साथ इटीपी की पाइप लाइन में आया तो फैक्टरी को सील कर दिया जाएगा। कार्रवाई के दौरान निगम अफसर आरएस देवड़ा, सहायक यंत्री कुलदीप पराशर आदि मौजूद थे।
Published on:
15 Mar 2022 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
