विशाल ने बताया, वह सीए की तैयारी कर रहे थे लेकिन जिस दिन एग्जाम थी वह देने नहीं गए। इसके बाद लगा कि मुझे एक्टिंग में ही काम करना चाहिए। मैंने अनुपर खेर का एक्टिंग स्कूल जॉइन कर लिया। वहां के तीन महीने के कोर्स के दौरान मुझे एक्टिंग से प्यार हो गया और समझ में आ गया कि मुझे इसी में कॅरियर बनाना है।