24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी : अब महाकाल-काशी विश्वनाथ जाने के लिए सीटों की नहीं होगी कमी, रेलवे ने किए ये विशेष इंतजाम

महाकाल एक्सप्रेस में जुडेंगे अतिरिक्त कोच

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर. अगर आप उज्जैन के महाकाल और वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने ट्रेन से जाने वाले है तो सीटों की चिंता करने की जरूरत नहीं पडेगी। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अतिरिक्त इंतजाम किए है। कुछ दिनों से यात्रियों की संख्या में बढऩे की स्थिति में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल इंदौर से चलने वाली महाकाल एक्सप्रेस की दो जोड़ी ट्रेनों में स्‍थायी रूप से अतिरिक्‍त कोच जोड़ेगा। इन ट्रेनों में यात्रियों की डिमांड को देखते हुए अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। सभी ट्रेनों में चार-चार कोच लगेंगे। वाराणसी इंदौर महाकाल एक्‍सप्रेस (20413) में 25 जनवरी, इंदौर वाराणसी महाकाल एक्‍सप्रेस (20414) में 26 जनवरी, वाराणसी इंदौर महाकाल एक्‍सप्रेस (20415) में 30 जनवरी, इंदौर वाराणसी महाकाल एक्‍सप्रेस (20416) में 31 जनवरी में 1 सेकंड एसी, 3 स्‍लीपर श्रेणी के यानी चार अतिरिक्‍त कोच जोड़े जाएंगे। गौरतलब है कि इस ट्रेन के चलने से लोग दो ज्योर्तिलिंग के दर्शन एक साथ कर रहे हैं। रेलवे अन्य ट्रेनों में भी जरूरत पडऩे पर लगातार कोच बढ़ा रहा है।

इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस का स्टेशन समय परिवर्तन
इंदौर उदयपुर एक्‍सप्रेस (19329 ) का रतलाम स्‍टेशन पर आगमन/प्रस्‍थान समय में परिवर्तन किया जा रहा है। नए समय के अनुसार रतलाम स्‍टेशन पर इस ट्रेन आगमन/प्रस्‍थान 21.30/21.45 बजे होगा।

मेगा ब्लॉक के कारण 1 ट्रेन निरस्त
रतलाम मंडल के उज्‍जैन-भोपाल सेक्‍शन के शुजालपुर-कालापीपल स्टेशनों के बीच इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन व मशीन संबंधित कार्यों के लिए 24 जनवरी को 5 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है। इसके कारण भोपाल- डॉ अंबेडकर नगर एक्सप्रेस (19324) 24 जनवरी को निरस्‍त रहेगी।