
आलिया भट्ट के रोकने पर भी नहीं रुके आदित्य, छत से देखती रही सोनाक्षी सिन्हा
इंदौर. करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक की शूटिंग शुक्रवार से इंदौर में शुरू हुई। पहले दिन प्यार और तकरार के दो सीन शूट हुए। आलिया का शूट सुबह का रहा तो आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी का शूट शाम 7.00 बजे तक चला। पहले सीन में आदित्य अपनी कार से पैलेस की तरफ जाते हैं तो गेट पर खड़ी आलिया उन्हें रोकने की कोशिश करती है, लेकिन आदित्य कार लेकर सीधे चले जाते हैं। हालांकि यह सारा नजारा छत पर खड़ी सोनाक्षी सिन्हा के सामने होता है। इस सीन को पूरा कर आलिया पैकअप कर वापस अपने होटल चली गई। फिर पैलेस के अंदर सीन शूट होते हैं। शाम 5.00 बजे आदित्य और सोनाक्षी गार्डन आते हैं और एक-दूसरे की बाहों में कुछ पल बिताते हैं। दोनों के बीच प्यार भरी बातें होते हैं। शूटिंग सुबह 7.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक चली।
10 रुपए टिकट के बाद भी निराश लौटेे लोग
आलिया और सोनाक्षी के शहर आगमन की न्यूज शहर में आग की तरह फैली। इसके बाद अपने पसंदीदा सितारों की एक झलक पाने के लिए सुबह से ही लोग लाल बाग पैलेस के आस-पास जमा होने लगे, लेकिन निजी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पैलेस में नहीं घुसने दिया। विजिटर अलका उपाध्याय, सोनाली जैन, हर्षिता शर्मा ने बताया कि गेट पर 10 रुपए का टिकट लिया। इसके बाद अंदर आए तो प्रवेश करने से रोक दिया। हालांकि इस दौरान प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी जरूर अपने परिजन को अंदर इंट्री कराने में सफल रहे। इस दौरान लोगों को कंट्रोल करने के लिए महिला पुलिसकर्मी भी बड़ी संख्या में तैनात रहीं।
धनतेरस तक चलेगी शूटिंग, संजय दत्त और धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी आएंगी
सूत्रों के मुताबिक आलिया, आदित्य और सोनाक्षी इंदौर में धनतेरस तक रुकने वाले हैं। कुछ दिनों में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन भी इस टीम को जॉइन करने वाले हैं। फिल्म स्टार के अलावा सेट पर फिल्म निर्देशक अभिषेक बर्मन और सिनेमेटोग्राफर बिनोद प्रधान भी मौजूद थे।
नौकर, बॉडीगार्ड पहनेंगे इंदौरी पगड़ी
शूटिंग के लिए दो घोड़े की बग्घी भी सेट पर पहुंची, लेकिन आज उनका इस्तेमाल नहीं हुआ। सूत्रों के मुताबिक बग्घी वाले सीन रविवार को शूट होंगे। इसके अलावा पैलेस में आदित्य के नौकर व बॉडीगार्ड इंदौरी पगड़ी में दिखेंगे। शहर के कई जूनियर आर्टिस्ट भी बड़े पर्दे पर दिखेंगे।
शहर में अब तक शूट हुई फिल्म्स
सनी देओल की नरसिम्हा, सलमान खान की प्यार किया तो डरना क्या, जैकी भगनानी की यंगिस्तान, सनी देओल की सिंह साहब द ग्रेट, जैकी भगनानी, अर्जुन रामपाल, अरशद वार्सी स्टारर अजब गजब लव, हॉरर फिल्म जिस्म से रूह तक आदि फिल्मों की शूटिंग इंदौर में हो चुकी है।
Updated on:
21 Oct 2018 03:30 pm
Published on:
21 Oct 2018 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
