23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिभाषक संघ चुनाव- सुबह से वोटिंग धीमी थी दोपहर बाद तेज हुई, दिनेश पांडे बनें अध्यक्ष

2464 वकीलों ने किया मतदान, पांडे अध्यक्ष, कचोलिया सचिव निर्वाचित

less than 1 minute read
Google source verification
advocate union election

अभिभाषक संघ चुनाव- सुबह से वोटिंग धीमी थी दोपहर बाद तेज हुई, दिनेश पांडे बनें अध्यक्ष

इंदौर. इंदौर जिला अभिभाषक संघ के वार्षिक चुनाव के लिए शुक्रवार को सुबह से जिला कोर्ट परिसर में माहौल बनने लगा था। ११ बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। तीन बजे बाद अचानक वोटिंग तेज हुई और चार बजे तक २४६४ वकील वोट डाल चुके थे। आधी रात को जारी परिणामों के मुताबिक दिनेश पांडे 1630 वोट लेकर अध्यक्ष चुने गए। सचिव पद पर गोपाल कचोलिया ने बाजी मारी। अध्यक्ष-सचिव लगातार दूसरी बार जीते हैं।

एक घंटे का समय किया कम
चुनाव अधिकारी विमल मिश्रा ने बताया, पिछले वर्ष की तुलना में इस बार वन बार वन वोट के कारण सदस्यों की संख्या कम होने से वोटिंग का समय शाम पांच के बजाय चार बजे तक किया गया। करीब ६० सदस्यीय चुनाव समिति ने चुनाव का संचालन किया। चुनाव सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराए गए।

ये रहे परिणाम
अध्यक्ष : दिनेश पांडे (1630 वोट) ने निकटतम प्रतिद्वंदी कमल गुप्ता को हराया।
उपाध्यक्ष : दिनेश हार्डिया 1203 वोट पाकर विजयी रहे उन्होंने चक्रेश कुमार जैन, अभिमन्यु जोशी और सरित सान्याल को पराजित किया।
सचिव : गोपाल कचोलिया 1644 वोट लेकर दोबारा विजयी रहे। उन्हें गजेंद्र शर्मा, विशाल रामटेके और सूरज यादव टक्कर दे रहे थे।
सहसचिव : अमित पाठक 1179 वोट लेकर विजयी रहे। उन्होंने सुधीर नायक, पिंकी सुनहरे, रमाकांत विश्नोई को हराया।
कोषाध्यक्ष पद : गोपाल शर्मा 1303 वोट लेकर विजयी रहे। उन्होंने अंजुम पारिख और मुकेश सेठिया को हराया।
कार्यकारिणी : सुषमा शर्मा, संदीप शर्मा, विनीता कुरार विजयी रहीं।
11 पदों के लिए चुनाव
33 उम्मीदवार मैदान में
2464 वोट कुल पड़े
4700 कुल मतदाता
11 बजे मतदान शुरू
04 बजे वोटिंग खत्म