24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर में भड़की अग्निपथ की हिंसा, रेलवे स्टेशन पर हंगामा, ट्रेनें रोकी, फेंके पत्थर

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में भड़क रही हिंसा की चिंगारी बिहार से लेकर मध्यप्रदेश पहुंच गई है.

less than 1 minute read
Google source verification
Agneepath violence erupts in Indore, ruckus at railway station, trains

इंदौर. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में भड़क रही हिंसा की चिंगारी बिहार से लेकर मध्यप्रदेश पहुंच गई है, गुरुवार को ग्वालियर में उपद्रव के बाद शुक्रवार को युवाओं ने इंदौर में भी हंगामा किया, सुबह करीब ७ बजे रेलवे स्टेशन पहुंचे कुछ युवाओं द्वारा हंगामा कर पत्थर फेंके, ऐसे में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।

जानकारी के अनुसार अग्निपथ योजना का विरोध शुक्रवार सुबह करीब ७ बजे इंदौर में भी नजर आया, कुछ युवाओं द्वारा एकत्रित होकर रेलवे स्टेशन पर हंगामा किया, सुबह से ही सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे छात्र इक_ा होकर लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर पहुंचे और जाम लगा दिया, यहां इन छात्रों ने सुबह पुना से इंदौर आनेवाली ट्रेन को भी रोक दिया, मामला बढ़ते देख इंदौर से उज्जैन जाने वाली मेमू सहित दो ट्रेन को निरस्त किया गया है।
महू में भी तैनात किया पुलिस बल
जैसे ही युवा सुबह स्टेशन पहुंचे और आगे बढऩे लगे, तो पुलिस ने रोका, इसके बाद वे हंगामा करने लगे, जिसके चलते हल्का बल प्रयोग कर आसपास के कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई, महू में भी सेना के जवानों को तैनात कर दिया गया, वहीं कमिश्नर ने भी कोंचिग संचालकों से बात कर सेना भर्ती के लिए जाने वाले छात्रों को महू भेजने पर रोक लगा दी थी।

केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में गुरुवार को ग्वालियर में हजारों युवाओं ने सड़क पर उतरकर जमकर उत्पात मचाया, सड़कों पर चक्काजाम कर रेलवे ट्रेक पर आगजनी की, रेलवे टे्रक को उखाड़ दिया, स्टेशन पर तोडफ़ोड़ कर पत्थरबाजी भी की, इस घटना में दो पत्रकार सहित करीब 12 लोग घायल हो गए, हालातों को नियंत्रण करने के लिए सेना के जवानों को मोर्चा संभालना पड़ा, आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।