
प्रभातफेरी के साथ अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ
इंदौर. अग्रसेन जयंती महोत्सव के कार्यक्रमों का शुभारंभ रविवार सुबह सत्यसाई चौराहा व मालवा मिल अनाज मंडी से प्रभातफेरी के साथ हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के समाजबंधुओं ने परंपरागत परिधान में भाग लिया। विजय नगर अग्रवाल महासंघ के संरक्षक किशोर गोयल, अध्यक्ष केके गोयल, महामंत्री नितेश बंसल ने बताया की विजयनगर अग्रवाल महासंघ द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन किया गया जो पंचमुखी बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर लॉ ओमनी गार्डन पर समाप्त हुई। यहां पर सामाजिक सम्मेलन संपन्न हुआ। अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के वरिष्ठ व स्थानीय समाजबंधु भी एकत्रित हुए।
अग्रवाल पंचायत द्वारा मालवा मिल अनाज मंडी स्थित बालाजी मंदिर से वायएन रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला से प्रभातफेरी निकाली गई। अध्यक्ष गोविंद गर्ग ने बताया कि धर्मशाला पर समाजसेवी रामनिवास अग्रवाल के आतिथ्य में महाराजा अग्रसेन के पूजन व ध्वज वंदन के साथ महिलाओं और बच्चों के लिए आकर्षक स्पर्धाओं का आयोजन हुआ। प्रभातफेरी में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा को एक सुसज्जित बग्घी पर विराजित कर जुलूस के रूप में लाया गया। मार्ग में अनेक स्थानों पर प्रतिमा का पूजन हुआ। प्रभातफेरी में सुभाष अग्रवाल, अजय गोयल, अशोक अग्रवाल, सतीश मंगल सहित बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने भाग लिया। सभी ने 25 सितम्बर को नंदानगर सांई मंदिर से शाम 6 बजे से निकलने वाली भव्य कलश यात्रा में शामिल होने का संकल्प व्यक्त किया। अग्रसेन जयंती महोत्सव में आज से प्रतिदिन बच्चों के लिए खेलकूद, चित्रकला, स्वास्थ्य शिविर, कार्निवाल तथा महिलाओं के लिए बचे हुए खाने से नए व्यंजन बनाने जैसी अक स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। पुरस्कार वितरण 26 सितम्बर को होगा।
Published on:
18 Sept 2022 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
