
इंदौर में जैन तीर्थ स्थल गोम्मटगिरि का विवाद सुलझाने में आंशिक कामयाबी
इंदौर में जैन तीर्थ स्थल गोम्मटगिरि का विवाद सुलझाने में आंशिक कामयाबी मिली है। गुरुवार देर रात गुर्जर समाज और जैन समाज में सहमति बन सकी। विवाद सुलझाने के लिए इंदौर के कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. रात 2 बजे तक बैठे रहे। हालांकि मामले पर अभी कोई अधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।
तीर्थ स्थल गोम्मटगिरि में निर्माण को लेकर जैन समाज ने गुस्सा जताते हुए प्रदर्शन शुरु कर दिया था। कई दिनों के प्रदर्शन के बाद विवाद सुलझाने के लिए आखिरकार गुरुवार रात 11 बजे रेसीडेंसी कोठी में बैठक शुरु हुई। कलेक्टर की उपस्थिति में गोम्मटगिरी ट्रस्ट प्रतिनिधियों और गुर्जर समाज की चर्चा हुई। देर रात 2 बजे तक चली बातचीत के बाद दोनों पक्षों में सैद्धांतिक रूप से परस्पर सहमति बनने की बात कही गई।
बताया जा रहा है कि सहमति के बिंदुओं पर शुक्रवार को अमल किया जाएगा। आज सुबह वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचेंगें और समझौते के आधार पर कार्यवाही करेंगे। बैठक में विधायक रमेश मेंदोला
और भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। बैठक के बाद गोम्मटगिरी तीर्थ ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने इस बात की तस्दीक की कि कुछ बिंदुओं पर आपसी सहमति बन गई है।
ये है पूरा मामला
27 सितंबर को गोम्मटगिरि पर निर्माण शुरु किया गया जिसका जैन समाज ने विरोध किया। 8 दिन से जैन समाज के लोग इस निर्माण के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को भी समाज के लोग गांधीनगर थाने में धरना देकर बैठ गए। देर रात तक ये लोग कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी को बुलाने की जिद पर अड़े रहे।
जैन समाज का आरोप था कि यहां गुर्जर समाज के लोगों ने निर्माण की कोशिश की है। हालांकि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और निर्माण रुकवा दिया था लेकिन जैन समाज का धरना प्रदर्शन जारी रहा। समाज की मांग थी कि निर्माण के लिए लगाए सरिए हटाए जाएं।
जैन समाज के लोग गांधीनगर थाने में धरने पर बैठे थे। धरने के दौरान जैन समाज के पर्यूषण पर्व चल रहे थे। प्रदर्शन कर रहे जैन समाज के लोगों ने ऐसे में थाने में ही भक्तामर पाठ किया। शाम की आरती भी गांधीनगर थाने में ही की।
Published on:
06 Oct 2023 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
