5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर चौराहा बेवड़ों का अपना ‘इंतजाम’ रहवासी परेशान,

रोकने वाले पता नहीं किस इंतजार में

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Yadav

Jul 28, 2023

हर चौराहा बेवड़ों का अपना 'इंतजाम' रहवासी परेशान,

हर चौराहा बेवड़ों का अपना 'इंतजाम' रहवासी परेशान,

मनीष यादव @ इंदौर।
सरकार ने अहाते बंद करा दिए, लेकिन इसका कोई सकारात्मक असर नहीं दिख रहा बल्कि अब सड़कों पर खुलेआम शराबखोरी शुरू हो गई है। शहर के अधिकतर चौराहे पर शाम को शराबियों के झुंड फुटपाथ पर या शराब दुकान के आसपास पीते व झूमते हुए नजर आ जाते हैं। इन सबसे रहवावी परेशान हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है। ऐसे ही स्थानों को लेकर न्यूज टुडे की रिपोर्ट....
रोबोट चौराहा चौराहे
शराब की दुकान के सामने मैदान है, जहां पर शराबियों की महफिल जमी रहती हैं। मैदान के आसपास दुकाने हैं, जहां शराबियों को खाने का सामान मिल जाता है । नशेड़ी यहां मैदान में बैठ कर शराब पीते हैं। आसपास दुकानों के कारण ये लोग सड़क से दिखाई नहीं देते। यहां पर पुलिस की कोई रोकटोक दिखाई नहीं दी।

एमआर 10 - चंद्रगुप्त चौराहा पर जब हमारी टीम पहुंची तो वहां के हालात हैरान करने वाले थे। शराब दुकान के सामने वाला सर्विस रोड उनके कब्जे में था। नाम न छापने की शर्त पर रहवासियों ने बताया कि सुबह पूरे इलाके में खाली बोतल और डिस्पोजल ग्लास दिखाई देते है।

कनाडिय़ा बायपास
कनाडिय़ा बायपास चौराहे पर अंडर पास के पास ही शराब की दुकान है। बायपास से लगी दुकान के आसपास आराम से शराब पीते लोग दिखाई देते हैं। सड़क के अधिकतर हिस्से में जाम जैसे हालात बन जाते हैं। मूसाखेड़ी चौराहा
मूसाखेड़ी चौराहे पर ही शराब की दुकान है। यह वह इलाका है, जहां पर शराबियों के कारण कई विवाद हो चुके हैं। कंपाउंड ही नहीं सर्विस रोड पर शराबियों का कब्जा था। चौराहे पर पुलिस बल तो दिखाई दिया, लेकिन वह सिर्फ चौराहा पर व्यवस्था संभाल रहे हैं।
बंगाली चौराहा -
चौराहे पर ही शराब की दुकान हैं। शराबी दुकान के सामने तो नहीं, लेकिन पास की गली में चले जाते हैं। गली नशेडिय़ों से भरी रहती। है यहां के रहवासी शराबियों से त्रस्त हैं। रहवासियों की माने तो रात में नशेड़ी को झेलो, सुबह उनकी फैलाई गंदगी साफ करो।
सख्त कार्रवाई के निर्देश
पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई करती है। जिन थाना क्षेत्रों में इस तरह की खुले आम शराबखोरी हो रही है। उन्हें भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे।

- मकरंद देऊस्कर, पुलिस कमिश्नर

हम अहाते खोलने से रोकते हैं

सड़क पर शराब पीने वालों पर पुलिस कार्रवाई करती है। आबकारी विभाग देख रहा है कि शराब दुकान वालों ने अघोषित अहाते तो नहीं खोल रखे हैं।
मनीष खरे, सहायक आयुक्त आबकारी