
(फोटो सोर्स: पत्रिका)
MP News: डायबिटीज के मरीजों के लिए उनका मित्र बनकर देश का पहला वॉयस सक्षम एआइ हेल्थ असिस्टेंट मित्रा लांच किया गया है। यह अंग्रेजी, हिन्दी, मराठी, उर्दू सहित 12 भाषाओं में टेक्स्ट और वायस में जवाब देने में सक्षम है। शुगर और अन्य बीमारियों की रिपोर्ट का विश्लेषण भी कर सकता है। यह संवाद को टेक्स्ट में भी कन्वर्ट कर देगा। वाट्सएप पर भी इससे संवाद किया जा सकेगा।
एप को विकसित करने के कार्य से इंदौर के सीनियर डायबेटोलॉजिस्ट डॉ. भरत साबू, डॉ. आलोक मोदी (मुंबई), डॉ. हर्ष हीरानी (हैदराबाद) और डॉ. शबो सम्राट समाजदार (कोलकाता) जुड़े हैं। डॉ. साबू ने बताया कि छह महीने पहले एआइ आधारित एक प्लेटफॉर्म तैयार करने की शुरुआत की गई थी, जिसे मित्रा नाम दिया गया है। अमरीकन डायबिटीज एसोसिएशन (एडीए) ने मित्रा को इनोवेटिव डिजिटल हेल्थ टूल श्रेणी में विशेष समान के लिए चयनित किया है। यह गौरव पाने वाला भारत का पहला मरीज केंद्रित एआइ हेल्थ असिस्टेंट है।
मित्रा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है, जो मरीजों को उनकी मेडिकल रिपोर्ट्स, दवाइयों, आहार, व्यायाम और जीवनशैली से संबंधित सलाह उनकी भाषा में सरलता से सुनाता है। इससे न केवल शहरों, बल्कि सुदूर गांव तक भी सेवाएं ली जा सकेंगी। प्रारंभिक तौर पर इसे डॉक्टर्स, क्लीनिक, डायग्नोस्टिक, अस्पताल जैसे हेल्थ वर्कर्स के लिए लांच करने के बाद अब मरीजों के लिए लांच किया है। जल्द इसका ऑफलाइन वर्जन भी आएगा।
-12 भाषाओं में बातचीत में सक्षम।
-यह मरीज से डॉक्टर के रूप में बोलेगा और उनकी बात भी सुनेगा।
-एचबीए1सी, सीबीसी, लिपिड प्रोफाइल, एलएफटी, केएफटी, थॉयराइड आदि रिपोर्ट के बारे में मरीज को समझाएगा।
-मरीज की प्रोफाइल, उम्र, बीमारी और जांचों के आधार पर आहार, दवा और जांच का सुझाव देगा।
-सभी डाटा एचआइपीएए और भारतीय डाटा प्रोटेक्शन मानकों के अनुरूप सुरक्षित रहेगा।
-10 लाख से अधिक डायबिटीज रोगियों तक इसे पहुंचाना।
-100 से अधिक क्लिनिक और अस्पतालों में इंटीग्रेशन की तैयारी।
-सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं और एनजीओ-आधारित हेल्थ कैंप्स में शामिल कराना।
-बिना इंटरनेट वाले क्षेत्रों के लिए ऑफलाइन वर्जन का परीक्षण और कार्यान्वयन।
-स्कूल हेल्थ प्रोग्रास, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अभियानों तथा बुजुर्गों के लिए विशेष संस्करण लाया जाएगा।
Published on:
04 Jul 2025 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
