23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरपोर्ट पर दिसंबर 2022 तक तैयार होगा ‘एयर कार्गो टर्मिनल’, 73 हजार टन होगी सालाना क्षमता

यह पुनर्निर्मित निर्यात एयर कार्गो टर्मिनल 1166 वर्गमीटर क्षेत्र में विकसित किया गया है.....

2 min read
Google source verification
psych_cheap_flights_gettyimages-126346908.jpg

Air Cargo Terminal

इंदौर। नागरिक उड्यन मंत्रालय ने इंदौर व भोपाल एयरपोर्ट पर चल रही घरेलू एयर कार्गो क्षमता में बढ़ोतरी करते हुए नए टर्मिनल बनाने की कार्य योजना बनाई है। नया टर्मिनल बनने के बाद इंदौर की क्षमता वर्तमान क्षमता से साढ़े चार गुना हो कर 73 हजार टन सालना हो जाएगी। मंत्रालय ने इसे दिसंबर 22 तक तैयार करने का लक्ष्य रखा है।

विभाग द्वारा योजना की रूपरेखा जारी की गई जानकारी के अनुसार इंदौर एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई कार्गो दोनों को संभालने की सुविधा है। यह पुनर्निर्मित निर्यात एयर कार्गो टर्मिनल 1166 वर्गमीटर क्षेत्र में विकसित किया गया है।

इसकी सालाना क्षमता 16644 टन है। घरेलू कार्यों के लिए मौजूदा सुविधा, पुराने यात्री टर्मिनल भवन में संचालित की जा रही है। यह जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है। मंत्रालय ने मौजूदा ढांचे को बदलने के लिए सेंटर फॉर पेरिसेबेल कार्गो सहित घरेलू एयर कार्गो टर्मिनल के लिए एक नई सुविधा की योजना बनाई है। इसे 2000 वर्ग मीटर में तैयार करेंगे जिसमे 300 वर्गमीटर सौंपीसी कार्गो होगा। यह अगले 10 से 15 सालों के लिए घरेलू काही की आवश्यकता को पूरा करेगा।

सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक हब बनाने का प्रयास

इंदौर में एयर कार्गों के विस्तार को लेकर के कई दिनों से कवायद चल रही है। जनप्रतिनिधि भी लगातार प्रयास कर रहे थे। इदौर सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक हब बनने की दिशा में प्रयासरत है। आगामी एक-दो दिन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बेदमा के पास एक बड़ा मल्टी प्रोड लॉजिस्टिक हब बनाने के लिए घोषणा करने वाले हैं। एयर कार्गो की सुविधा विस्तार करने में इस क्षेत्र में फायदा होगा। वर्तमान में विशेष आर्थिक क्षेत्र में मात्रा में निर्यात होता है।

खासकर फार्मा इंडस्ट्री इसका अच्छा फायदा ले रही है। यदि क्षमताएं बढ़ेगी तो आने वाले समय में फार्मों और फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में निवेश की संभावनाएं भी बनेगी। इंदौर एयरपोर्ट का विस्तार वैसे ही हो रहा है। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं जुटाई जा रही है। पत्रिका ने जनता की आवाज को मंत्री तक पहुंचाया। ऐसे में नई सुविधा उपयोगी साबित होगी। मंत्रालय ने भोपाल में भी एयर कार्गो सेंटर विस्तार की योजना तैयार की है। कोल्ड स्टोरेज व अन्य सुविधा का विस्तार कर रहे हैं।