25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर-ग्वालियर के बीच चलेगी एयरबस, मिनटों में होगा घंटों का सफर

जल्द ही मध्यप्रदेश के दो बड़े शहरों के बीच एयर बस की शुरूआत होने जा रही है.

2 min read
Google source verification
इंदौर-ग्वालियर के बीच चलेगी एयरबस, मिनटों में होगा घंटों का सफर

इंदौर-ग्वालियर के बीच चलेगी एयरबस, मिनटों में होगा घंटों का सफर

इंदौर/ग्वालियर. जल्द ही मध्यप्रदेश के दो बड़े शहरों के बीच एयर बस की शुरूआत होने जा रही है, इन बसों की शुरूआत होने से यात्रियों के समय की काफी बचत होगी, वर्तमान में लग्जरी बसों से यात्रियों को जिस सफर को पूरा करने में घंटों का समय लगता है, उसमें महज चंद मिनटों का ही समय लगेगा।

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में जल्द ही हवाई सेवा का विस्तार किया जाएगा। यहां से इंदौर के लिए भी जल्द एयरबस शुरू की जाएगी। वह शनिवार को यहां विमानतल पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। वह हाल में नई दिल्ली- ग्वालियर के बीच शुरू हुई एयरबस से यहां आए। वह तीन दिवसीय दौरे पर यहां आए हैं। शनिवार को एयरबस से 116 यात्री नई दिल्ली से ग्वालियर आए और यहां से 144 यात्री नई दिल्ली गए।

माधव नेशनल पार्क शिवपुरी में टाइगर लाने की एनओसी मिली: केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, ग्वालियर-चंबल अंचल के लिए आगामी 17 सितंबर का दिन स्वर्णिम अक्षरों में अंकित होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने जन्मदिवस पर श्योपुर जिले में स्थित पालपुर-कूनो अभयारण्य को अफ्रीका के नामीबिया से आ रहे चीते सौंपेंगे। चीतों का यह विस्थापन समूची दुनिया के लिए ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने बताया कि माधव नेशनल पार्क शिवपुरी में भी टाईगर लाने की एनओसी मिल चुकी है।

ट्वीट कर जाहिर की प्रसन्नता

आज, हाल ही में दिल्ली-ग्वालियर रूट पर प्रारम्भ किये गए एयरबस A321 से यात्रा करने का अवसर मिला। इस रूट पर एयरबस का उड़ान भरना, न केवल व्यापार और पर्यटन की दृष्टि से इस रूट की बढ़ती महत्ता को दर्शाता है, बल्कि नागर विमानन के क्षेत्र में हो रहे विकास का प्रतिबिम्ब भी है। - ज्योतिरादित्य सिंधिया

सिंधिया ने कहा, पालपुर-कूनो अभयारण्य में चीतों का प्रवास होगा और माधव नेशनल पार्क में जल्द ही टाइगर दिखाई देंगे। इससे राजस्थान के रणथम्भौर नेशनल पार्क से लेकर अपने प्रदेश के पालपुर-कूनो अभयारण्य, माधव नेशनल पार्क और पन्ना नेशनल पार्क तक एक वन्य प्राणी कॉरिडोर मूर्तरूप लेगा। इससे वन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे ग्वालियर-चंबल अंचल सहित सम्पूर्ण प्रदेश के विकास में नए आयाम स्थापित होंगे।

टीएसआर को लेना चाहिए एक्शनतेलंगाना दौरे पर पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की रैली में व्यवधान उत्पन्न करने और उनके टीआरएस नेता द्वारा माइक छीनने के मामले में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, यह घटना दुखद है। राजनीति और प्रजातंत्र में हर व्यक्ति को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। इसको बनाए रखना बहुत जरूरी है। हमें अपना पक्ष रखना है, वह अपना पक्ष रखें और जनता इस पर निर्णय ले।